भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 3785 पहुंच चुका है, जबकि 221 लोगों ने दम तोड़ दिया तो वहीं अब तक 1774 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की खबरें आ रही हैं, जो एक अच्छा संदेश है, लेकिन कोरोना बढ़ने मामले फिलहाल थमते नजर नहीं आते.
![corona update of madhya pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-05-2020-health-bulletin-image_1105newsroom_1589207978_123.jpeg)
लॉकडाउन के तीसरे चरण में राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं, जबकि इंदौर मरीजों के मामले में टॉप पर बना हुआ है. इंदौर भोपाल के अलावा उज्जैन, जबलपुर और धार में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.