ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की मां का निधन, राजधानी में 183 नए कोरोना संक्रमित मरीज

भोपाल में 183 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं चार लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की मां का भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से निधन हो गया है. इसके अलावा मुरैना में 10 और नए संक्रमित मरीज मिले हैं.

corona update
कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 1:30 PM IST

भोपाल/ मुरैना। कोरोना संक्रमण का असर राजधानी में अभी भी बरकरार है. लगातार शहर के हर गली-मोहल्ले से रोजाना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. हालांकि, पिछले तीन दिनों से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कुछ हद तक कम हुआ है क्योंकि पिछले एक सप्ताह से लगातार तीन सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे. लेकिन अब यह आंकड़ा 200 के करीब पहुंच रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं 183 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की मां का निधन, थीं कोरोना पॉजिटिव

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की मां इंदिरा देवी सिसोदिया कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमित हो गई थी. गुरुवार देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है. अपनी मां की निधन की सूचना स्वयं कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट करते हुए उनकी मां के निधन पर दुख प्रकट किया है.

महेंद्र सिंह सिसोदिया की मां 87 वर्ष की थी और 3 अक्टूबर को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद से ही उनका इलाज भोपाल में जारी था.

भोपाल में कोरोना का आंकड़ा

  • भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19,150 पहुंची
  • 16,774 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
  • कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 420 हो गया है.
  • 1959 एक्टिव कोरोना मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- लखपति निकली 7000 कमाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, छापे में मिली 43 लाख से अधिक की संपत्ति

मुरैना में कोरोना का आंकड़ा

  • मुरैना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2667 हो गई है.
  • 2568 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है.
  • जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 76 हो गई है.
  • कोरोना से 23 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
  • जिले में 1,25,479 लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं.

भोपाल/ मुरैना। कोरोना संक्रमण का असर राजधानी में अभी भी बरकरार है. लगातार शहर के हर गली-मोहल्ले से रोजाना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. हालांकि, पिछले तीन दिनों से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कुछ हद तक कम हुआ है क्योंकि पिछले एक सप्ताह से लगातार तीन सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे. लेकिन अब यह आंकड़ा 200 के करीब पहुंच रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं 183 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की मां का निधन, थीं कोरोना पॉजिटिव

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की मां इंदिरा देवी सिसोदिया कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमित हो गई थी. गुरुवार देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है. अपनी मां की निधन की सूचना स्वयं कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट करते हुए उनकी मां के निधन पर दुख प्रकट किया है.

महेंद्र सिंह सिसोदिया की मां 87 वर्ष की थी और 3 अक्टूबर को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद से ही उनका इलाज भोपाल में जारी था.

भोपाल में कोरोना का आंकड़ा

  • भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19,150 पहुंची
  • 16,774 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
  • कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 420 हो गया है.
  • 1959 एक्टिव कोरोना मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- लखपति निकली 7000 कमाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, छापे में मिली 43 लाख से अधिक की संपत्ति

मुरैना में कोरोना का आंकड़ा

  • मुरैना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2667 हो गई है.
  • 2568 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है.
  • जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 76 हो गई है.
  • कोरोना से 23 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
  • जिले में 1,25,479 लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.