भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को 3,375 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,64,338 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 75 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 7,558 हो गया है. आज 7,587 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 6,99,014 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 57,766 मरीज एक्टिव हैं.
- इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में रविवार को 829 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,301 हो गई है. इंदौर में रविवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,307 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि रविवार को 571 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,34,310 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9,684 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
- भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में रविवार को 577 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,17,707 हो गई है. रविवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, राजधानी में रविवार तक कुल 909 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 1,262 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,07,714 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9,084 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
चीन और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे कमलनाथ, दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा : सारंग
- ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में रविवार को 110 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 52,275 हो गई है. ग्वालियर में 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में रविवार तक कुल 528 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 443 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 47,103 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4,644 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
रोनी सूरत बनाकर ड्रामेबाजी की जगह मेरे सवालों का जवाब दें सीएम: कमलनाथ
- जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में रविवार को 186 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 48,977 हो गई है. रविवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में रविवार तक कुल 548 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 539 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 46,189 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,240 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.