भोपाल। मध्य प्रदेश में बुधवार को 12,319 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 6,24,985 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 71 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,074 हो गया है. आज 9,643 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 5,29,667 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 89,244 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में बुधवार को 1,817 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,19,902 हो गई है. इंदौर में बुधवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,176 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को 582 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,05,796 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 12,930 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में बुधवार को 1,579 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 98,055 हो गई है. बुधवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 770 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 1,804 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 86,178 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 11,107 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में बुधवार को 1,174 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 43,739 हो गई है. ग्वालियर में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में बुधवार तक कुल 399 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 1,005 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 34,419 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 8,921 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
एक दिन में 100 डोज़, उम्मीदवार कई, मायूस कई
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में बुधवार को 826 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 40,017 हो गई है. बुधवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में बुधवार तक कुल 455 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 830 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 34,668 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4,849 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.