भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना की लहर कुछ हद तक शांत हो गई है. इसका असर अब अस्पतालों पर दिखने लगा है. जहां 15 दिन पहले लोग अस्पतालों में बेड की कमी के चलते अपने परिजनों को भर्ती कराने के लिए भटक रहे थे. वहीं अब सरकारी असपतालो में आसानी से बेड उपलब्ध हो रहे हैं. भोपाल के जिला अस्पताल में आज बेड खाली हैं, इसकी सबसे बड़ी वजह है कि शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में भी कमी आई है जो एक अच्छा संकेत है.
हालातों में हो रहा सुधार
राजधानी में बीते मार्च और अप्रेल महीने में कोरोना की वजह से हॉस्पिटल की स्थिति काफी गंभीर थी. हॉस्पिटल में बेड नहीं मिलने के कारण काफी कोरोना संक्रमित लोगो की मृत्यु भी हुई. पर अब भोपाल में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. बुधवार को हुई जांचों में भोपाल में 693 लोगों की रिपोर्टर पॉजिटिव आई है. जो पिछले दिनों से आ रही मरीजों की संख्या की तुलना में कम है. वहीं भोपाल के जिला चिकित्सालय जेपी अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित 120 बेड में से 44 बेड खाली है और कोरोना वार्ड में ऑक्सीजन सुविधा से युक्त बेड 59 हैं जिसमे 40 बेड खाली हैं. इसके अलावा जे पी अस्पताल में 16 आइसीयू बेड हैं, जिसमें हाल ही में 2 बेड खाली हुए हैं.