भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले भले ही तेजी से बढ़ रहे हों, लेकिन देश में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले आ तो रहे हैं, लेकिन उनमें भी कमी देखने को मिली है.अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में लागातार सुधार हो रहा है.
-
#COVID19 : हम लड़ रहे हैं, लड़कर जीत रहे हैं
— Ministry of Health, MP (@healthminmp) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के नेतृत्व में सरकार को प्रदेश में कोरोना के नियंत्रण व रोकथाम में सफलता मिल रही है। 16 जून को मध्यप्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट 73.6% थी, जो देश की औसत रिकवरी रेट 52.5% से अधिक थी। #MPFightsCorona pic.twitter.com/Ukjug1HkOX
">#COVID19 : हम लड़ रहे हैं, लड़कर जीत रहे हैं
— Ministry of Health, MP (@healthminmp) June 17, 2020
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के नेतृत्व में सरकार को प्रदेश में कोरोना के नियंत्रण व रोकथाम में सफलता मिल रही है। 16 जून को मध्यप्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट 73.6% थी, जो देश की औसत रिकवरी रेट 52.5% से अधिक थी। #MPFightsCorona pic.twitter.com/Ukjug1HkOX#COVID19 : हम लड़ रहे हैं, लड़कर जीत रहे हैं
— Ministry of Health, MP (@healthminmp) June 17, 2020
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के नेतृत्व में सरकार को प्रदेश में कोरोना के नियंत्रण व रोकथाम में सफलता मिल रही है। 16 जून को मध्यप्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट 73.6% थी, जो देश की औसत रिकवरी रेट 52.5% से अधिक थी। #MPFightsCorona pic.twitter.com/Ukjug1HkOX
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना महामारी से प्रदेश लगातार अब जीत रहा है. प्रदेश में रिकवरी रेट अब 73.6 प्रतिशत हो गया है. वहीं प्रतिदिन के हिसाब से मरीजों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है. साथ ही लगातार मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं.
कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर लगातार अधिकारियों की बैठकें ले रहे हैं. इन बैठकों में प्रदेश में महामारी से निपटने की रणनीति तैयार की जाती है. मध्यप्रदेश में अगर मौजूदा कोरोना मरीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो, बुधवार तक हेल्थ विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 11,244 हो गई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 482 हो गया है. अब तक प्रदेश में 8,388 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2374 मरीज एक्टिव हैं.