भोपाल। देश के कई राज्यों में अलर्ट के साथ ही मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को पूरे प्रदेश में 57 नए मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं जिसमें इंदौर में सबसे ज्यादा 17, भोपाल में 13, गवालियर में 10, जबलपुर में 6 और राजगढ़ में भी 6 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 5 मरीज सीहोर में मिले हैं इसलिए कहा जा सकता है कि बड़े-बड़े जो शहर है वह लगातार हॉटस्पॉट का रूप लेते जा रहे हैं और इसमें मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जबलपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक होटल व्यवसाई की हृदय गति रुकने से मौत भी हो गई है.
बढ़ रहे कोरोना के आकड़े: कोरोना बढ़ने का एक कारण लोगों के द्वारा अभी भी इसकी गाइडलाइन का पालन नहीं करना और बिना मास्क लगाए भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाना प्रमुख है. मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को जहां 306 एक्टिव मरीज कोरोना के पूरे मध्यप्रदेश में हो गए थे, वहीं मंगलवार को कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 322 पहुंच गई है. यह आंकड़ा तब है जब मंगलवार को 57 नए मरीज मिले हैं. अच्छी बात यह है कि अधिकतर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करने की नौबत नहीं आ रही है. वहीं दूसरी और सोमवार को 27 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को वापस लौटे हैं तो मंगलवार को 41 मरीज स्वस्थ हो गए हैं यानी स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें |
बढ़ रहा पॉजिटिविटी रेट: कोरोना का पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी सामने आ रही है. सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 9.1 दर्ज किया गया था जो मंगलवार को 10.1 हो गया है इससे कहा जा सकता है कि कोरोना के मरीज अब तेजी से बढ़ रहे हैं. यह पॉजिटिविटी रेट कुल टेस्टिंग के आधार पर होता है. जितनी टेस्टिंग होती है, उसमें जितने मरीज पॉजिटिव आते हैं उस हिसाब से यह रेट निकाला जाता है. मंगलवार को 564 जांच हुई थी, जिसमें से 57 मरीज पॉजिटिव आए हैं. इस हिसाब से 10.1 पॉजिटिविटी रेट आया है. इधर स्वास्थ्य विभाग भी इस पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार टेस्टिंग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. साथ ही पॉजिटिव जो मरीज आ रहे हैं उनमें से अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में है ,इसलिए घबराने की ज्यादा जरूरत नहीं है.