ETV Bharat / state

भोपाल: बैरसिया में कोरोना के मामलों में आई कमी, 115 सैंपलों में सिर्फ एक पॉजिटिव - Bhopal corona update

आज बैरसिया में 115 टेस्ट किए गए. यह सभी आरएटी द्वारा किए गए. जिसमें से मात्र एक पॉजिटिव निकला है. पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति हर्राखेड़ा गांव का रहने वाला है.

बैरसिया में कोरोना वायरस संक्रमण में आई कमी
बैरसिया में कोरोना वायरस संक्रमण में आई कमी
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 4:19 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल की बैरसिया में पिछले 2 दिनों से कोरोना के केस मिलने में काफी कमी आई है. जिसके बाद प्रशासन काफी सुकून महसूस कर रहा है. आज बैरसिया में 115 टेस्ट किए गए यह सभी आरएटी द्वारा किए गए. जिसमें से मात्र एक पॉजिटिव निकला है. पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति हर्राखेड़ा गांव का रहने वाला है. वहीं कल भी 152 टेस्ट में से 151 नेगेटिव आए थे.

बैरसिया कोविड-19 प्रभारी डॉ प्रदीप मुड़िया ने बताया कि आज बैरसिया में 115 टेस्ट किए गए. इनमें से सिर्फ एक पॉजिटिव पाया गया. इस दौरान नजीराबाद में 30, बैरसिया में 20, गुनगा में 20, रुनाहा में 15, बरखेड़ी देव में 13, ललरिया मे 9 और धमर्रा में 8 टेस्ट किए गए. आज एकमात्र व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है जो कि हर्राखेड़ा गांव का रहने वाला है. उसको 108 की मदद से भोपाल के कोविड 19 सेंटर भेज दिया गया है.

एसडीएम बैरसिया राजीव नन्दन श्रीवास्तव ने बताया कि बैरसिया तहसील में कोरोना वायरस के प्रचार प्रसार का काफी सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. अब लोग अपने अंदर कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर खुद फीवर क्लीनिक जाकर टेस्ट करवा रहे हैं.

वहीं सघन कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. सभी फीवर क्लीनिक को रोजाना खोलने की निर्देश दिए गए हैं. साथ ही लगातार उनका औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है और उनके संबंधित क्षेत्र में टेस्ट करने का बोला जा रहा है. इसी के चलते बैरसिया में रोजाना 100 से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. वहीं प्रशासन के लिए खुशखबरी है कि पिछले 2 दिन में सिर्फ दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि इस दौरान 267 टेस्ट हो चुके हैं.

भोपाल। राजधानी भोपाल की बैरसिया में पिछले 2 दिनों से कोरोना के केस मिलने में काफी कमी आई है. जिसके बाद प्रशासन काफी सुकून महसूस कर रहा है. आज बैरसिया में 115 टेस्ट किए गए यह सभी आरएटी द्वारा किए गए. जिसमें से मात्र एक पॉजिटिव निकला है. पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति हर्राखेड़ा गांव का रहने वाला है. वहीं कल भी 152 टेस्ट में से 151 नेगेटिव आए थे.

बैरसिया कोविड-19 प्रभारी डॉ प्रदीप मुड़िया ने बताया कि आज बैरसिया में 115 टेस्ट किए गए. इनमें से सिर्फ एक पॉजिटिव पाया गया. इस दौरान नजीराबाद में 30, बैरसिया में 20, गुनगा में 20, रुनाहा में 15, बरखेड़ी देव में 13, ललरिया मे 9 और धमर्रा में 8 टेस्ट किए गए. आज एकमात्र व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है जो कि हर्राखेड़ा गांव का रहने वाला है. उसको 108 की मदद से भोपाल के कोविड 19 सेंटर भेज दिया गया है.

एसडीएम बैरसिया राजीव नन्दन श्रीवास्तव ने बताया कि बैरसिया तहसील में कोरोना वायरस के प्रचार प्रसार का काफी सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. अब लोग अपने अंदर कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर खुद फीवर क्लीनिक जाकर टेस्ट करवा रहे हैं.

वहीं सघन कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. सभी फीवर क्लीनिक को रोजाना खोलने की निर्देश दिए गए हैं. साथ ही लगातार उनका औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है और उनके संबंधित क्षेत्र में टेस्ट करने का बोला जा रहा है. इसी के चलते बैरसिया में रोजाना 100 से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. वहीं प्रशासन के लिए खुशखबरी है कि पिछले 2 दिन में सिर्फ दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि इस दौरान 267 टेस्ट हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.