भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए परीक्षा में कोरोना महामारी का असर साफ तौर पर देखने को मिला. रविवार को भोपाल में 43 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा में भोपाल में कुल 15 हजार 773 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन सिर्फ 4332 परीक्षार्थी ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. कोरोना संक्रमण के डर से केवल 27 फीसदी परीक्षार्थी ही एनडीए के एग्जाम में शामिल हुए. वैसे परीक्षार्थियों को सेंटर तक पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया था, लेकिन जानकारी नहीं होने से कई परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
27 फीसदी परीक्षार्थी हुए शामिल
इस बार की एनडीए एग्जाम में कोरोना संक्रमण का डर प्रतियोगियों पर हावी रहा. राजधानी भोपाल में कुल 44 केंद्रों पर 15773 में से सिर्फ 4332 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे, जो कुल संख्या का सिर्फ 27 फीसदी है. प्रशासन ने एग्जान देने आए छात्रों को सेंटर्स तक पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम भी किया था. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट से छात्रों के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध थी लेकिन कई छात्रों को इसकी जानकारी ही नहीं थी.
बाइक से 225 किलोमीटर सफर तय कर यूपीएससी परीक्षा देने भोपाल पहुंचा छात्र
प्रशासन ने किए थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बसों के संचालन के साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्थाएं भी की गई थी. डिप्टी कमिश्नर राजस्व श्रीमती संजू कुमारी ने बताया कि सभी सेंटर्स पर छात्रों और ड्यूटी देने वालों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया था.