भोपाल। एमपी में 13 अप्रैल के दिन 8998 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ये आकंड़े अब तक के सबसे ज्यादा केसेस हैं. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में 40 मरीजों की मौतें भी हुई है. एमपी के चार बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में सर्वाधिक 1552 नये मामले आए हैं. वहीं भोपाल में 1456 नये कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं.
इंदौर में 1552 नये मामले
इंदौर में मंगलवार को 1552 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 80,986 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को छह कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 1011 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि मंगलवार को 1079 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 71,591 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 8,384 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में 1456 नये मामले
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 1456 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 60407 हो गई है. मंगलवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 654 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 986 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 53,850 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5903 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में 576 नये मामले
ग्वालियर में मंगलवार को 576 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 20861 हो गई है. ग्वालियर में छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में मंगलवार तक कुल 255 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 162 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 17667 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2939 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में 552 नये मामले
जबलपुर में मंगलवार को 552 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 22,967 हो गई है. मंगलवार को चार कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, जबलपुर में मंगलवार तक कुल 292 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 252 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 19273 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2952 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.