ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू का दिखा परिणाम, गृह मंत्री बोले नए केस हुए कम

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू के परिणाम दिखाई देने लगे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए केस 12,868 आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 13 हजार 575 है.

Home Minister
गृह मंत्री
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 2:30 PM IST

भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू के परिणाम दिखाई देने लगे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए केस 12,868 आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 13 हजार 575 है. गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना के नए केस कम होने से ऑक्सीजन के बेड भी उपलब्ध होने लगे हैं. ऐसे ही परिणाम रहे तो जल्द इस संक्रमण पर कंट्रोल कर लेंगे. उन्होंने कहा कि मास्क, कोरोन कर्फ्यू, सेनेटाइजर अस्थाई उपाए हैं, इससे निपटने का स्थाई उपाए सिर्फ वैक्सीन ही है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
  • कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस द्वारा कोविशिल्ड और कोवैक्सीन को लेकर सवाल उठाए जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश में हाहाकार मचता रहे, इसलिए वह अनावश्यक विवाद पैदा करती रहती है. पहले इसे भाजपा की वैक्सीन बता दी थी. फिर प्रधानमंत्री ने वैक्सीन नहीं लगाई तो विवाद खड़ा किया और अब कांग्रेस शासित राज्यों में जानबूझकर वैक्सीनेशन कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है.

'दिग्गी-जीतू' पेपर, लेटर, ट्विटर पर दिखते हैं, मैदान पर नहीं: नरोत्तम मिश्रा

  • स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दी सफाई

उधर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर नरोत्तम मिश्रा ने सफाई पेश करते हुए कहा है कि ऐसी खबरों में इफ एंड बट होता है. ग्वालियर में टेंकर बाहर ही खड़ा था, व्यवस्थाओं में कमी हो सकती है, उपलब्धता में त्रुटि नहीं होती है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के साथ एक ही परिजन जाए. हाॅस्पिटल में भीड़ न लगाएं. इससे वे स्वयं भी संक्रमित होने से बचेंगे ओर दूसरे लोग भी अप्रत्यक्ष रूप से बच पाएंगे.

भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू के परिणाम दिखाई देने लगे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए केस 12,868 आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 13 हजार 575 है. गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना के नए केस कम होने से ऑक्सीजन के बेड भी उपलब्ध होने लगे हैं. ऐसे ही परिणाम रहे तो जल्द इस संक्रमण पर कंट्रोल कर लेंगे. उन्होंने कहा कि मास्क, कोरोन कर्फ्यू, सेनेटाइजर अस्थाई उपाए हैं, इससे निपटने का स्थाई उपाए सिर्फ वैक्सीन ही है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
  • कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस द्वारा कोविशिल्ड और कोवैक्सीन को लेकर सवाल उठाए जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश में हाहाकार मचता रहे, इसलिए वह अनावश्यक विवाद पैदा करती रहती है. पहले इसे भाजपा की वैक्सीन बता दी थी. फिर प्रधानमंत्री ने वैक्सीन नहीं लगाई तो विवाद खड़ा किया और अब कांग्रेस शासित राज्यों में जानबूझकर वैक्सीनेशन कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है.

'दिग्गी-जीतू' पेपर, लेटर, ट्विटर पर दिखते हैं, मैदान पर नहीं: नरोत्तम मिश्रा

  • स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दी सफाई

उधर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर नरोत्तम मिश्रा ने सफाई पेश करते हुए कहा है कि ऐसी खबरों में इफ एंड बट होता है. ग्वालियर में टेंकर बाहर ही खड़ा था, व्यवस्थाओं में कमी हो सकती है, उपलब्धता में त्रुटि नहीं होती है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के साथ एक ही परिजन जाए. हाॅस्पिटल में भीड़ न लगाएं. इससे वे स्वयं भी संक्रमित होने से बचेंगे ओर दूसरे लोग भी अप्रत्यक्ष रूप से बच पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.