भोपाल। राजधानी भोपाल में 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बाद भी लोगों की घरों से बाहर आवाजाही रुकने का नाम नहीं ले रही. यह स्थिति तब है जब भोपाल में पिछले 2 दिनों से कोरोना के 1400 सौ से ज्यादा मामले निकल रहे हैं. इसके बाद भी लोग कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं. भोपाल के सबसे ज्यादा संक्रमित कोलार इलाके की सड़क पर जाम जैसे हालात बन रहे हैं. जगह-जगह बैरिकेडिंग के बाद भी लोग बेधड़क आवाजाही कर रहे हैं.
MP में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 पार, एक दिन में 9720 न्यू केसेस
कोलार पुल पर हर रोज बन रहे जाम के हालात शहर का कोलार इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. कोलार में अभी तक 22 सौ से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस है. इसके चलते कोलार इलाके को सबसे बड़ा कंटेनमेंट जोन बनाते हुए यहां 9 दिनों का लॉक डाउन लगाया गया था, इसके बाद पूरे शहर में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया. बीते 2 दिनों से राजधानी भोपाल में कोरोना के करीब 2900 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
![Corona curfew not followed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-02-corona-lockdown-pkg-7205554_14042021133534_1404f_1618387534_909.jpg)
कोलार तिराहे पर लगा जाम
इसके बाद भी लोग कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं. कोलार तिराहे पर लगा जाम लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए कोलार पुलिस ने कोलार तिराहे पर बैरिकेडिंग कर दी है. इसके बाद यहां जाम की स्थिति बन गई. पुलिस कर्मचारी अधिकारियों ने लोगों को समझाया लोगों से घर में रहने और बेवजह ना घूमने की अपील की और कड़ी नाराजगी भी जताई. हालांकि लोगों के बाहर निकले के अपने तर्क हैं. कई लोगों का कहना है कि वे हॉस्पिटल जा रहे हैं तो कुछ जरूरी सामान्य है.