भोपाल। जहां एक तरफ मध्यप्रदेश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. वहीं दूसरी तरफ अब प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. जनवरी के पहले सप्ताह में नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है. जहां दिसंबर के आखिरी सप्ताह में मामलों की संख्या एक हजार से 800 के बीच थी. तो वहीं जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में यह आंकड़ा 700 से 800 के बीच सिमट गया है. इसके साथ ही संक्रमण से होने वाली मौतों में भी कमी देखने को मिली है.
कोरोना के मामलों में आई गिरावट
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की जाने वाली हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो यह बात सामने आती है कि जनवरी में एक से लेकर सात जनवरी तक कोविड-19 के नए मामले कम हुए हैं.
- 1 जनवरी- 780
- 2 जनवरी- 731
- 3 जनवरी- 724
- 4 जनवरी- 621
- 5 जनवरी- 671
- 6 जनवरी- 730
- 7 जनवरी- 774
इस तरह पिछले सप्ताह में संक्रमण के कुल 5031 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि दिसंबर 2020 के आखिरी सप्ताह में यह संख्या 6422 थी. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी अब 8,528 हो गई है.
कोविड सेंटर्स को किया गया बंद
प्रदेश में कम हो रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी व्यवस्थाओं को कम कर रहा है. जहां कुछ महीनों पहले प्रदेश के केवल जिला अस्पतालों के कोविड-19 को छोड़कर सभी कोविड सेंटर्स को बंद कर दिया गया था. तो वहीं अब राजधानी भोपाल के कोविड-19 डेडीकेटेड और केयर सेंटर को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों के सेंटर को बंद कर दिया गया है. जिसके पीछे स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या कम हो गई है. इसलिए इन सेंटर्स को संचालित किया जाना भी फिजूल है.
राजधानी में स्थिति
जहां एक ओर मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में कोविड -19 के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. तो वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल की स्थिति में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. यहां पहले की तरह ही रोजाना 150 से 200 के बीच मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी 2048 है.
व्यवस्थाएं हैं पूरी
राजस्थानी में मामलों की स्थिति को देखते हुए क्या व्यवस्थाएं हैं. इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी का कहना है कि अब लोगों को खुद को जागरूक रखना जरूरी है. इसके साथ ही हमारे पास बिस्तरों की पूरी व्यवस्था है पर साथ ही लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि कोरोना वायरस अभी गया नहीं है. संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं इसलिए जरूरी सावधानी बरतें.