भोपाल। उत्तरप्रदेश में प्रियंका गांधी के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार ने सियासी रंग ले लिया है. कांग्रेसी नेता केंद्र और योगी सरकार पर चौतरफा हमला कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने भी प्रियंका गांधी के साथ लखनऊ में हुई घटना का पुरजोर तरीके से विरोध किया है.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि जो बीजेपी और संघ की संस्कृति है, उसी संस्कृति के हिसाब से लखनऊ में प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार किया गया है, कांग्रेस इस घटना की निंदा करती है. एक महिला कार्यकर्ता जो अत्याचार और अन्याय के खिलाफ लड़ रही है, उसके खिलाफ इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो पूरा मुल्क यह बर्दाश्त नहीं करेगा.
बता दें कि शनिवार को प्रियंका गांधी पूर्व आईपीएस एस.आर. दारापुरी के घर उनके परिवार से मिलने जा रही थीं. इस दौरान पुलिस पर प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था कि उनके साथ धक्का-मुक्की कर उनका गला पकड़ा गया. एस.आर. दारापुरी को सीएए और एनआरसी का विरोध करने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और वह जेल में बंद हैं.