भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस बात की जानकारी खुद सहकारिता मंत्री ने ट्वीट कर दी है. सहकारिता मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि 12 अगस्त को उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. डॉक्टर की सलाह पर वह कल तक होम आइसोलेशन में रहेंगे.
-
मेरी 12 अगस्त 2020 की #COVID19 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
— Dr. Arvind Singh Bhadoria (@bhadoriabjp) August 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
डॉक्टर्स की सलाह पर मैं कल तक आइसोलेशन में था। आज से आप सभी के बीच सामान्य रूप से उपस्थित रहूंगा। मैं डॉक्टर्स नर्सेज़ पूरी टीम को हृदय से धन्यवाद देता हूँ।
मैं अपने निवास पर आ गया हूँ। शुभकामनाओ के लिए सदैव आभारी रहूंगा।
">मेरी 12 अगस्त 2020 की #COVID19 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
— Dr. Arvind Singh Bhadoria (@bhadoriabjp) August 14, 2020
डॉक्टर्स की सलाह पर मैं कल तक आइसोलेशन में था। आज से आप सभी के बीच सामान्य रूप से उपस्थित रहूंगा। मैं डॉक्टर्स नर्सेज़ पूरी टीम को हृदय से धन्यवाद देता हूँ।
मैं अपने निवास पर आ गया हूँ। शुभकामनाओ के लिए सदैव आभारी रहूंगा।मेरी 12 अगस्त 2020 की #COVID19 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
— Dr. Arvind Singh Bhadoria (@bhadoriabjp) August 14, 2020
डॉक्टर्स की सलाह पर मैं कल तक आइसोलेशन में था। आज से आप सभी के बीच सामान्य रूप से उपस्थित रहूंगा। मैं डॉक्टर्स नर्सेज़ पूरी टीम को हृदय से धन्यवाद देता हूँ।
मैं अपने निवास पर आ गया हूँ। शुभकामनाओ के लिए सदैव आभारी रहूंगा।
सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने स्वस्थ होने पर डॉक्टर और नर्स की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है. अरविंद सिंह भदौरिया ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं डॉक्टर्स नर्सेज़ पूरी टीम को हृदय से धन्यवाद देता हूं.
बता दें मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों के संक्रमित होने की शुरुआत सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से ही हुई थी. जिसके बाद प्रदेश सरकार के मंत्री और खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अरविंद भदौरिया संक्रमित होने के इलाज के लिए उन्हें राजधानी के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से वह डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गए हैं.