ETV Bharat / state

पुलिस के 41वें बैच का दीक्षांत समारोह, गृहमंत्री बाला बच्चन ने ली परेड की सलामी

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 7:55 PM IST

मध्यप्रदेश पुलिस का 41वें दीक्षांत समारोह राजधानी भोपाल के पुलिस अकादमी भौंरी में आयोजित किया गया. इस दौरान गृहमंत्री बाला बच्चन मौजूद रहें.

convocation ceremony of 41st batch of police held at Police Academy Bhauri bhopal
पुलिस के 41 वें बैच का दीक्षांत समारोह

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के 41वें बैच का शनिवार को पुलिस अकादमी भौंरी में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान गृहमंत्री ने खुली जिप्सी में सवार होकर दीक्षांत परेड का निरिक्षण किया और परेड की सलामी ली. समारोह में 37 उप पुलिस अधीक्षक राष्ट्रसेवा की शपथ लेने के बाद मध्यप्रदेश पुलिस का हिस्सा बने.

पुलिस के 41 वें बैच का दीक्षांत समारोह

समारोह में गृहमंत्री बाला बच्चन ने सभी प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि, प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों के जोश और जज्बे को देखकर विश्वास हो गया है कि सभी अधिकारी सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और आम जनता को बेहतर से बेहतर सेवाएं देने में सफल होंगे.

वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन ने प्रशिक्षण में उत्कृष्ट रहे पुलिस अधिकारियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मध्‍यप्रदेश पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भोपाल में एक साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद कुल 37 उप पुलिस अधीक्षकों ने दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया.

साथ ही पुलिस अधिकारियों ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगे को साक्षी मानकर देश भक्ति और राष्‍ट्र सेवा की शपथ ली और दीक्षांत परेड के बाद ये सभी उपपुलिस अधीक्षक मध्‍यप्रदेश पुलिस का हिस्‍सा बन गए. समारोह में प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह समेत विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के 41वें बैच का शनिवार को पुलिस अकादमी भौंरी में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान गृहमंत्री ने खुली जिप्सी में सवार होकर दीक्षांत परेड का निरिक्षण किया और परेड की सलामी ली. समारोह में 37 उप पुलिस अधीक्षक राष्ट्रसेवा की शपथ लेने के बाद मध्यप्रदेश पुलिस का हिस्सा बने.

पुलिस के 41 वें बैच का दीक्षांत समारोह

समारोह में गृहमंत्री बाला बच्चन ने सभी प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि, प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों के जोश और जज्बे को देखकर विश्वास हो गया है कि सभी अधिकारी सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और आम जनता को बेहतर से बेहतर सेवाएं देने में सफल होंगे.

वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन ने प्रशिक्षण में उत्कृष्ट रहे पुलिस अधिकारियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मध्‍यप्रदेश पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भोपाल में एक साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद कुल 37 उप पुलिस अधीक्षकों ने दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया.

साथ ही पुलिस अधिकारियों ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगे को साक्षी मानकर देश भक्ति और राष्‍ट्र सेवा की शपथ ली और दीक्षांत परेड के बाद ये सभी उपपुलिस अधीक्षक मध्‍यप्रदेश पुलिस का हिस्‍सा बन गए. समारोह में प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह समेत विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.