ETV Bharat / state

Controversy On Voter list : निकाय चुनाव के पहले ही मतदाता सूची को लेकर विवाद, चुनाव आयोग पहुंची BJP

नगरीय निकाय चुनाव के पहले ही मतदाता सूची को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.बीजेपी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि हर विधानसभा में 4 से 5 हजार मतदाताओं के नामों को अनावश्यक रूप से काटा गया है, जब इसको लेकर सवाल किया जा रहा है तो संतुष्टिपूर्ण जवाब भी नहीं दिया जा रहा. (Controversy over voter list before civic polls) (BJP reached election commission)

author img

By

Published : May 26, 2022, 8:07 PM IST

BJP reached election commission
चुनाव के पहले ही मतदाता सूची को लेकर विवाद

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस तरह की स्थिति मध्यप्रदेश की लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में है.बीजेपी प्रतिनिधि मंडल मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर नगरी निकाय चुनाव संचालन समिति के संयोजक उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा.

चुनाव के पहले ही मतदाता सूची को लेकर विवाद

बीजेपी ने ज्ञापन सौंपा : बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने आयोग आयुक्त को अपना ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि प्रदेश की लगभग हर विधानसभा सीटों से 4 से 5 हजार मतदाताओं के नाम काटे गए हैं. प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि अभी प्रकाशित मतदाता सूचियों के निरीक्षण का सभी मतदाताओं को अवसर प्राप्त नहीं हुआ है. इसलिए पुरानी प्रकार से सूची में काटे गए नाम का आधार प्रकाशित किया जाए.

Mayor Election in MP : महापौर के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे, राजभवन को प्रस्ताव भेजा - नरोत्तम मिश्रा

बीजेपी ने रखीं ये मांगें : बीजेपी ने मांग की है कि शासन द्वारा सभी विस्थापित बस्तियों के मतदाताओं को राज्य चुनाव आयोग द्वारा उनके मतदान केंद्रों की जानकारी देने की व्यवस्था विशेष रूप से सुनिश्चित की जाए. स्थानीय निकायों के मतदान केंद्रों की सूची जल्द से जल्द घोषित की जाए. मतदान केंद्रों की घोषणा के साथ ही बीएलओ के नाम भी घोषित किए जाएं. दोनों प्रक्रिया के बाद ही मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन कर भूत केंद्र पर प्रदर्शित की जाए. इसके बाद आपत्तियां बुलाकर अंतिम प्रकाशन किया जाए. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयुक्त ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है. (Controversy over voter list before civic polls) (BJP reached election commission)

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस तरह की स्थिति मध्यप्रदेश की लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में है.बीजेपी प्रतिनिधि मंडल मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर नगरी निकाय चुनाव संचालन समिति के संयोजक उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा.

चुनाव के पहले ही मतदाता सूची को लेकर विवाद

बीजेपी ने ज्ञापन सौंपा : बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने आयोग आयुक्त को अपना ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि प्रदेश की लगभग हर विधानसभा सीटों से 4 से 5 हजार मतदाताओं के नाम काटे गए हैं. प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि अभी प्रकाशित मतदाता सूचियों के निरीक्षण का सभी मतदाताओं को अवसर प्राप्त नहीं हुआ है. इसलिए पुरानी प्रकार से सूची में काटे गए नाम का आधार प्रकाशित किया जाए.

Mayor Election in MP : महापौर के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे, राजभवन को प्रस्ताव भेजा - नरोत्तम मिश्रा

बीजेपी ने रखीं ये मांगें : बीजेपी ने मांग की है कि शासन द्वारा सभी विस्थापित बस्तियों के मतदाताओं को राज्य चुनाव आयोग द्वारा उनके मतदान केंद्रों की जानकारी देने की व्यवस्था विशेष रूप से सुनिश्चित की जाए. स्थानीय निकायों के मतदान केंद्रों की सूची जल्द से जल्द घोषित की जाए. मतदान केंद्रों की घोषणा के साथ ही बीएलओ के नाम भी घोषित किए जाएं. दोनों प्रक्रिया के बाद ही मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन कर भूत केंद्र पर प्रदर्शित की जाए. इसके बाद आपत्तियां बुलाकर अंतिम प्रकाशन किया जाए. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयुक्त ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है. (Controversy over voter list before civic polls) (BJP reached election commission)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.