भोपाल। सियासत में सिनेमा को लेकर ऐसा भी सीन बनता है. लव जिहाद के विषय पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर मध्य प्रदेश में अब नेताओं की बयानबाजी के साथ सियासी स्टंट भी शुरू हो गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'द केरल स्टोरी' फिल्म के 2 टिकट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के लिए भी बुक कराए हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "भोपाल की भारत टॉकीज में बुक किए गए फिल्म के ये 2 टिकट उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के लिए खरीदे हैं." तंजिया लहजे में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "जाकिर नाईक को शांतिदूत कहने वालों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए." उन्होंने खरगोन दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि "खरगोन दंगों के बाद हुई कार्रवाई से जो लोग दु:खी हैं उन्हें भी इसे देखना चाहिए."
द केरल स्टोरी की एडवांस बुकिंग पॉलिटिक्स: मध्य प्रदेश में 'द केरल स्टोरी' को लेकर अब तक बयानबाजी ही हुई थी, लेकिन अपने तंज भरे लहजे वाले बयानों के साथ दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को हमेशा निशाने पर रखने वाले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस फिल्म को लेकर नया सियासी सीन खींच दिया. नरोत्तम मिश्रा ने अपनी नियमित प्रेस ब्रीफ में सोमवार को इस फिल्म के 2 टिकटों का भी जिक्र किया और कहा कि "ये टिकट उन्होंने खासतौर पर पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के लिए खरीदे हैं." नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "जाकिर नाईक को शांतिदूत कहने वालों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए."
फिल्म टैक्स फ्री करने के बजाए वैट घटाए सरकार: 'द केरल स्टोरी' पर बढ़ी सियासत में इस मुद्दे पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि "जैसा कि कहा गया है कि फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है. तो जो फिल्म में दिखाया गया वो तो केन्द्र सरकार का इंटेलीजेंस फेलियर है. उन्होंने सलाह दी कि सरकार को चाहिए की फिल्म को टैक्स फ्री करने के बजाए जनता पर से वैट का बोझ घटाए, ताकि इस मंहगाई में जनता को कुछ राहत मिल सके."