भोपाल। पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी मध्य प्रदेश में मानसून तेज और पूर्वी हिस्से में मानसून सामान्य रहा. जिसके चलते जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, शहडोल और रीवा संभागों के जिलों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के लिए भी कुछ जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में अलीराजपुर, झाबुआ और बड़वानी जिलों में अति भारी वर्षा और गरज चमक के साथ बिजली गिरने/ चमकने की संभावना है. जिसके चलते यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रतलाम, नीमच, मंदसौर, धार, उज्जैन जिलों में भारी वर्षा और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. ऐसे में यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक कल बना हुआ सुस्पष्ट निम्न दाब का क्षेत्र अब निम्न दाब के क्षेत्र में बदल गया है, जो कि पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के आसपास बना हुआ है. राजधानी भोपाल के मौसम की बात करें तो अगले 24 घंटों में शहर में हल्की बारिश हो सकती है.
रविवार को प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई बारिश के आंकड़े
- शाजापुर- 6 मिलीमीटर
- उज्जैन -6 मिलीमीटर
- ग्वालियर -4.6 मिलीमीटर
- गुना- 4 मिलीमीटर
- इंदौर- 1.6 मिलीमीटर
- पचमढ़ी- 2.0 मिलीमीटर
- भोपाल सिटी -1.6 मिलीमीटर