भोपाल| राजधानी भोपाल में हो रही लगातार बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति लगातार निर्मित हुई है बारिश के चलते कई श्मशान घाटों में पानी भर जाने से यहां आने वाले लोगों को भारी मुसीबत उठानी पड़ती है राजधानी के चांदबड स्थित श्मशान घाट में हर तरफ पानी ही पानी नजर आता है नगर निगम की उदासीनता के चलते अब तक यहां पर जल निकासी और सड़क की व्यवस्था तक नहीं की गई है जिसकी वजह से कांग्रेस के कार्यकर्ता नाराज हैं क्षेत्र के लोगों का भी आक्रोश नगर निगम के प्रति लगातार बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए अब लोग सड़कों पर उतर कर नगर निगम महापौर के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे हैं
चांदबड क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि कई सालों से इस क्षेत्र में श्मशान घाट के विकास कार्य को लेकर कई तरह की राजनीति देखने को मिली है नेता आते हैं और वादे करके चले जाते हैं लेकिन काम कोई भी नहीं करवाता है राजधानी का एक बहुत बड़ा वर्ग चांदवड क्षेत्र में रहता है और यहां पर एक मात्र ही श्मशान घाट है जिसमें मृत हुए लोगों को दाह संस्कार के लिए लाया जाता है लेकिन श्मशान घाट में पानी भरा होने के कारण लोगों को परेशानी उठाते हुए पानी में ही मृत हुए व्यक्ति की अर्थी को लाना पड़ता है यहां तक कि जलाने के लिए लकड़ियों को भी बमुश्किल एकत्रित किया जाता है क्योंकि चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है और निकासी का कोई मार्ग अब तक नगर निगम की ओर से नहीं बनाया गया है.
प्रदेश कांग्रेस के सचिव मुकेश पंथी का कहना है कि भोपाल महापौर आलोक शर्मा कई बार यहां का दौरा कर वादा कर चुके हैं लेकिन अब तक इस श्मशान घाट का जीर्णोद्धार भी नहीं किया गया है यही वजह है कि सभी जगह पानी भरा रहता है ऐसी स्थिति में पानी के बीच से ही अर्थी लानी पड़ती है नगर निगम को सोई नींद से जगाने के लिए अब कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र के रहवासी महापौर आलोक शर्मा की अर्थी निकालकर प्रदर्शन करने जा रहे हैं यह प्रदर्शन रविवार को किया जाएगा.