ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं पर झूठे केस के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, कमेटी का किया गया गठन - Will submit the report of false cases to Kamal Nath

प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे मामलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक कमेटी का गठन किया है. जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमों की रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगी.

Congress will demonstrate against false case on workers
कार्यकर्ताओं पर झूठे केस के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 2:13 PM IST

भोपाल। प्रदेश में आगामी दिनों में उपचुनाव होने वाले हैं. जिसके चलते कांग्रेस का आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज कर उन्हें फंसाया जा रहा है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमों की रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगी. इस कमेटी में 5 पूर्व मंत्रियों को जगह दी गई है.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
वहीं कमेटी बनाए जाने को लेकर पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि जिन इलाकों में उपचुनाव होने हैं. वहां के कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर झूठे केसों में फंसाया जा रहा है. थाने और जेल भेजा जा रहा है. इसको लेकर यह समिति बनाई गई है. आने वाले समय में इसे लेकर विरोध किया जाएगा, भाजपा हमारे कार्यकर्ताओं को चाहे जितना भी दबा ले. जनता बीजेपी के खिलाफ खड़ी है और ये कल कांग्रेस के प्रदर्शन से साफ हो गया है. जिस इलाके में कहा जाता था कि सिंधिया के कहने पर कांग्रेस चलती है. शनिवार को हुए प्रदर्शन से साफ हो गया है कि कांग्रेस जनता की आवाज पर चलेगी.

बता दें कि शनिवार को ग्वालियर में बीजेपी का तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह शुरू होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. काले कपड़े, काली पट्टियां और काले झंडे लिए कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उनके हाथों में सिंधिया विरोध वाले पोस्टर भी थे. वहीं कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि कुछ देर बाद छोड़ भी दिया था.

भोपाल। प्रदेश में आगामी दिनों में उपचुनाव होने वाले हैं. जिसके चलते कांग्रेस का आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज कर उन्हें फंसाया जा रहा है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमों की रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगी. इस कमेटी में 5 पूर्व मंत्रियों को जगह दी गई है.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
वहीं कमेटी बनाए जाने को लेकर पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि जिन इलाकों में उपचुनाव होने हैं. वहां के कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर झूठे केसों में फंसाया जा रहा है. थाने और जेल भेजा जा रहा है. इसको लेकर यह समिति बनाई गई है. आने वाले समय में इसे लेकर विरोध किया जाएगा, भाजपा हमारे कार्यकर्ताओं को चाहे जितना भी दबा ले. जनता बीजेपी के खिलाफ खड़ी है और ये कल कांग्रेस के प्रदर्शन से साफ हो गया है. जिस इलाके में कहा जाता था कि सिंधिया के कहने पर कांग्रेस चलती है. शनिवार को हुए प्रदर्शन से साफ हो गया है कि कांग्रेस जनता की आवाज पर चलेगी.

बता दें कि शनिवार को ग्वालियर में बीजेपी का तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह शुरू होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. काले कपड़े, काली पट्टियां और काले झंडे लिए कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उनके हाथों में सिंधिया विरोध वाले पोस्टर भी थे. वहीं कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि कुछ देर बाद छोड़ भी दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.