भोपाल। देश के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण किया है. वहीं अपने शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित किया था. लेकिन जिस तरह से बीजेपी नेता पिछले कुछ दिनों से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन कर रहे हैं, उसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि एक तरफ प्रधानमंत्री महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर रहे हैं और दूसरी तरफ उनकी पार्टी के लोग गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार देते हैं.
लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के विरोध में बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को प्रत्याशी बनाया था. प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. प्रज्ञा ठाकुर के बयान का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया. हालांकि विरोध के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी. वहीं इंदौर के महू से बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर ने भी गोडसे को देशभक्त करार दिया था. बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को तो कम से कम नोटिस थमा दिया था, लेकिन सरकार बनाने में मशगूल बीजेपी ने ऊषा ठाकुर के बयान पर ना कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की और ना ही उन्हें नोटिस दिया.
कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेने से पहले महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर पुष्प अर्पित कर रहे हैं. इस बात को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं कि अगर प्रधानमंत्री गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताने के पहले प्रज्ञा ठाकुर और ऊषा ठाकुर पर कार्रवाई करते हैं, तो यह बापू के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होती. इसके साथ ही दुर्गेश शर्मा का कहना है कि बीजेपी के एक नहीं कई तरह के चरित्र हैं वह हमेशा से दोहरी भूमिका में रहते हैं.