ETV Bharat / state

गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने को लेकर PM मोदी पर कांग्रेस का निशाना, जानिए क्या कहा - कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा

शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की थी, जिस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि पुष्पांजलि अर्पित करने से अच्छा होता कि पीएम मोदी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और ऊषा ठाकुर पर कार्रवाई करते.

कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
author img

By

Published : May 31, 2019, 2:55 PM IST

भोपाल। देश के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण किया है. वहीं अपने शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित किया था. लेकिन जिस तरह से बीजेपी नेता पिछले कुछ दिनों से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन कर रहे हैं, उसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि एक तरफ प्रधानमंत्री महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर रहे हैं और दूसरी तरफ उनकी पार्टी के लोग गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार देते हैं.

कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के विरोध में बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को प्रत्याशी बनाया था. प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. प्रज्ञा ठाकुर के बयान का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया. हालांकि विरोध के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी. वहीं इंदौर के महू से बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर ने भी गोडसे को देशभक्त करार दिया था. बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को तो कम से कम नोटिस थमा दिया था, लेकिन सरकार बनाने में मशगूल बीजेपी ने ऊषा ठाकुर के बयान पर ना कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की और ना ही उन्हें नोटिस दिया.

कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेने से पहले महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर पुष्प अर्पित कर रहे हैं. इस बात को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं कि अगर प्रधानमंत्री गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताने के पहले प्रज्ञा ठाकुर और ऊषा ठाकुर पर कार्रवाई करते हैं, तो यह बापू के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होती. इसके साथ ही दुर्गेश शर्मा का कहना है कि बीजेपी के एक नहीं कई तरह के चरित्र हैं वह हमेशा से दोहरी भूमिका में रहते हैं.

भोपाल। देश के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण किया है. वहीं अपने शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित किया था. लेकिन जिस तरह से बीजेपी नेता पिछले कुछ दिनों से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन कर रहे हैं, उसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि एक तरफ प्रधानमंत्री महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर रहे हैं और दूसरी तरफ उनकी पार्टी के लोग गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार देते हैं.

कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के विरोध में बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को प्रत्याशी बनाया था. प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. प्रज्ञा ठाकुर के बयान का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया. हालांकि विरोध के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी. वहीं इंदौर के महू से बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर ने भी गोडसे को देशभक्त करार दिया था. बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को तो कम से कम नोटिस थमा दिया था, लेकिन सरकार बनाने में मशगूल बीजेपी ने ऊषा ठाकुर के बयान पर ना कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की और ना ही उन्हें नोटिस दिया.

कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेने से पहले महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर पुष्प अर्पित कर रहे हैं. इस बात को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं कि अगर प्रधानमंत्री गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताने के पहले प्रज्ञा ठाकुर और ऊषा ठाकुर पर कार्रवाई करते हैं, तो यह बापू के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होती. इसके साथ ही दुर्गेश शर्मा का कहना है कि बीजेपी के एक नहीं कई तरह के चरित्र हैं वह हमेशा से दोहरी भूमिका में रहते हैं.

Intro:भोपाल। देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के पहले आज नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। लेकिन जिस तरह से बीजेपी नेता पिछले कुछ दिनों से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन कर रहे हैं, उसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल चुनाव के दौरान जहां भोपाल से सांसद चुनी गई प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त बताया था। वहीं इंदौर के महू से विधायक बीजेपी की उषा ठाकुर ने प्रधानमंत्री की शपथ के 2 दिन पहले नाथूराम गोडसे को सच्चा देशभक्त कहा था। लेकिन इस मामले में बीजेपी ने ना तो प्रज्ञा ठाकुर पर कोई कार्रवाई की है और ना ही ऊषा ठाकुर पर कोई कार्यवाही की है। अब कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है कि एक तरफ प्रधानमंत्री अपनी शपथ के पहले महात्मा गांधी के लिए पुष्प अर्पित करने जाते हैं और दूसरी तरफ उनकी पार्टी के लोग गांधी के हत्यारे को देशभक्त करार देते हैं। इसलिए बेहतर होता नरेंद्र मोदी गांधी की समाधि के पर जाने के पहले गोडसे को भक्त बनाने वाली अपनी सांसद और विधायक पर कार्रवाई करते।


Body:दरअसल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के विरोध में भाजपा ने मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को प्रत्याशी बनाया था। प्रज्ञा ठाकुर ने पहले तो मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही करार दिया।उसके बाद जब भोपाल के चुनाव संपन्न हो गए, तो आगर मालवा में भाजपा का प्रचार करते समय उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता दियाः नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने पर भाजपा ने उनसे माफी मांगने को कहा और उन्होंने तत्काल माफी भी मांग ली। भाजपा ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने को कहा और 10 दिन के लिए का समय दिया।लेकिन इस बीच चुनाव परिणाम आ गए और प्रज्ञा ठाकुर सांसद बन गई। प्रज्ञा ठाकुर पर बीजेपी अनुशासन समिति ने क्या कार्रवाई की, यह तो अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन इस बीच बुधवार को इंदौर के महू से विधायक उषा ठाकुर ने फिर गोडसे को देशभक्त करार दिया। बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को तो कम से कम नोटिस थमा दिया गया था, लेकिन सरकार बनाने में मशगूल बीजेपी ने उषा ठाकुर के बयान पर ना कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की और ना ही उन्हें नोटिस दिया। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ले रहे हैं, तो उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर पुष्प अर्पित किए। इस बात को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं कि अगर प्रधानमंत्री गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताने के पहले प्रज्ञा ठाकुर और उषा ठाकुर कार्रवाई करते हैं तो यह बापू के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होती।


Conclusion:इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि हम शुरू से कहते आए हैं कि भाजपा का एक नहीं कई तरह के चरित्र हैं वह हमेशा से दोगली भूमिका में रहते हैं। ये पूरा देश जानता है। मैंने मोदी जी से पहले भी अनुरोध किया था और आज भी अनुरोध करूंगा कि जब वह शपथ लेने के पहले आज महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने गए थे तो उसके पहले महात्मा गांधी का अपमान करने वाले अपने सांसद और विधायक पर कार्रवाई करके जाते तो पूरा देश और खुद महात्मा गांधी की आत्मा भी आपको आशीर्वाद देती। आपने स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की समाधि पर भी पुष्प अर्पित किए वह भी पूरे देश को साथ लेकर चलने और महात्मा गांधी की विचारधारा पर विश्वास करते थे। जब आप आज ऐसी महान व्यक्तियों की समाधि पर पुष्प अर्पित करने जाते हैं तो उनके मान-सम्मान का ख्याल रखते तो बेहतर होता। आज प्रज्ञा ठाकुर के बाद आपकी पार्टी की विधायक उषा ठाकुर भी उन्हीं की राह पर चल पड़ी हैं। अगर आपने प्रज्ञा ठाकुर पर कार्रवाई की होती तो उसे ठाकुर वही रास्ता नहीं पकड़ती। आगे भी भाजपा के कई कार्यकर्ता ऐसी हरकतें करेंगे। अगर आप वाकई में गांधीजी में विश्वास रखते हैं, तो आपको उनके रास्तों पर चलना होगा और बताना होगा गांधीजी में भी आपकी आस्था है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.