ETV Bharat / state

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची पर कांग्रेस का तंज, कहा- सिंधिया को 10वें नंबर पर रखा गया, अब क्या हुआ ?

बीजेपी ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक की सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम 10वें नंबर पर रखा है. जिसपर कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कांग्रेस में वे चुनाव अभियान समिति के प्रमुख थे. चुनाव प्रचार की बागडोर उनके हाथ में रहती थी. लेकिन अब उन्हें वो सम्मान नहीं मिल रहा है.

Congress spokesperson Narendra Saluja
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 12:50 PM IST

भोपाल। बीजेपी ने उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम 10वें नंबर पर है. वहीं दो दिन पहले डिजिटल रथों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव के क्षेत्रों के लिए रवाना किया है, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो नहीं लगी है. इसको लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि बीजेपी निरंतर ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपमान कर रही है. लगातार उनके सम्मान और उसूलों को ठेस पहुंचा रही है. कांग्रेस में वे चुनाव अभियान समिति के प्रमुख थे. चुनाव प्रचार की बागडोर उनके हाथ में रहती थी.

कांग्रेस का सिंधिया पर तंज

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी तो कहा था कि सम्मान और उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है, लेकिन बीजेपी में निरंतर उनके सम्मान और उसूलों को आंच पहुंचाई जा रही है.

2 दिन पहले बीजेपी द्वारा शुरू किये गये डिजिटल रथों पर उनका फोटो नदारद था. वह भी ऐसे समय जब उनके समर्थक बड़ी संख्या में उपचुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपने 22 समर्थकों को बीजेपी में प्रवेश दिलाया. उनके कारण प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है. इसके बावजूद उन्हीं का फोटो चुनाव प्रचार से गायब कर दिया गया और आज दूसरा बड़ा आश्चर्य देखने में आया कि भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया के एक भी समर्थक का नाम शामिल नहीं किया गया और खुद सिंधिया का नाम दसवें नंबर पर शामिल किया गया.

नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कायदे से सिंधिया का नाम शिवराज सिंह चौहान के भी पहले और शामिल होना था, क्योंकि उन्हीं के कारण मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है. बीजेपी लगातार सिंधिया का अपमान कर रही है. उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचा रही है.

कांग्रेस की पूरी सहानुभूति सिंधिया के साथ है. ऐसा लग रहा है कि बीजेपी का नया नारा अब 'माफ करो महाराज' हो गया है. नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कांग्रेस सरकार और पुलिस से मांग करती है कि बीजेपी के जो डिजिटल रथ हैं. उनको प्रशासन और पुलिस के द्वारा पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए क्योंकि जब यह रथ प्रचार के लिए सिंधिया के समर्थकों के क्षेत्रों में जाएंगे तो सिंधिया के समर्थक उसमें अपने नेता का फोटो नहीं देख कर उनका अपमान देखकर कहीं उत्तेजित ना हो जाए और कोई घटना-दुर्घटना इन रथों के साथ घटित नहीं हो. इसलिए इन रथों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए.

भोपाल। बीजेपी ने उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम 10वें नंबर पर है. वहीं दो दिन पहले डिजिटल रथों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव के क्षेत्रों के लिए रवाना किया है, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो नहीं लगी है. इसको लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि बीजेपी निरंतर ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपमान कर रही है. लगातार उनके सम्मान और उसूलों को ठेस पहुंचा रही है. कांग्रेस में वे चुनाव अभियान समिति के प्रमुख थे. चुनाव प्रचार की बागडोर उनके हाथ में रहती थी.

कांग्रेस का सिंधिया पर तंज

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी तो कहा था कि सम्मान और उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है, लेकिन बीजेपी में निरंतर उनके सम्मान और उसूलों को आंच पहुंचाई जा रही है.

2 दिन पहले बीजेपी द्वारा शुरू किये गये डिजिटल रथों पर उनका फोटो नदारद था. वह भी ऐसे समय जब उनके समर्थक बड़ी संख्या में उपचुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपने 22 समर्थकों को बीजेपी में प्रवेश दिलाया. उनके कारण प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है. इसके बावजूद उन्हीं का फोटो चुनाव प्रचार से गायब कर दिया गया और आज दूसरा बड़ा आश्चर्य देखने में आया कि भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया के एक भी समर्थक का नाम शामिल नहीं किया गया और खुद सिंधिया का नाम दसवें नंबर पर शामिल किया गया.

नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कायदे से सिंधिया का नाम शिवराज सिंह चौहान के भी पहले और शामिल होना था, क्योंकि उन्हीं के कारण मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है. बीजेपी लगातार सिंधिया का अपमान कर रही है. उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचा रही है.

कांग्रेस की पूरी सहानुभूति सिंधिया के साथ है. ऐसा लग रहा है कि बीजेपी का नया नारा अब 'माफ करो महाराज' हो गया है. नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कांग्रेस सरकार और पुलिस से मांग करती है कि बीजेपी के जो डिजिटल रथ हैं. उनको प्रशासन और पुलिस के द्वारा पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए क्योंकि जब यह रथ प्रचार के लिए सिंधिया के समर्थकों के क्षेत्रों में जाएंगे तो सिंधिया के समर्थक उसमें अपने नेता का फोटो नहीं देख कर उनका अपमान देखकर कहीं उत्तेजित ना हो जाए और कोई घटना-दुर्घटना इन रथों के साथ घटित नहीं हो. इसलिए इन रथों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.