ETV Bharat / state

सौभाग्य योजना पर कांग्रेस ने साधा पूर्व की शिवराज सरकार पर निशाना, कहा- 'घोटाले की भेंट चढ़ी योजना' - Saubhagya scheme

प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने पूर्ववर्ती शिवराज सरकार पर सौभाग्य योजना को लेकर घोटाले का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि पूर्ववर्ती शिवराज सिंह सरकार का 2018 में ही प्रदेश के तमाम घरों में बिजली पहुंचाने का दावा झूठा है.

Good luck plan
सौभाग्य योजना
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Feb 24, 2020, 12:26 PM IST

भोपाल। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में हर घर में सहज बिजली पहुंचाने के लिए सौभाग्य योजना की शुरुआत की थी. शिवराज सिंह सरकार का दावा था कि 2018 में ही प्रदेश के तमाम घरों में बिजली पहुंच चुकी है, लेकिन इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने पूर्ववर्ती शिवराज सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है.

सौभाग्य योजना को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर वार

जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि शिवराज सिंह के जो दावे थे, वह सारे के सारे कागजी साबित हो रहे हैं. अब उनकी जांच हो रही है और रिपोर्ट सामने आ रही है, तो सब समझ में आ रहा है कि एक के बाद एक योजनाएं घोटाले की भेंट चढ़ गईं. सौभाग्य योजना का नाम भी इसमें नया जुड़ गया है. जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

बीजेपी के भोपाल जिलाध्यक्ष विकास विरानी ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि शिवराज सिंह के समय पर सारे काम चाहे सौभाग्य योजना हो या उज्ज्वला योजना हो, सभी प्रमाणिक तरीके से होते थे. सौभाग्य योजना में जिस प्रकार से विद्युत लाइन और घर बिजली पहुंचाने के जितने भी दावे थे, वह प्रमाणिक और दस्तावेजी हैं, उसमें कहीं मुंह जुबानी नहीं हैं. अगर एक साल में आप यह कहो कि 5 लाख घरों में बिजली नहीं पहुंची, तो यह डाटा आपके पास आया कहां से है.

भोपाल। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में हर घर में सहज बिजली पहुंचाने के लिए सौभाग्य योजना की शुरुआत की थी. शिवराज सिंह सरकार का दावा था कि 2018 में ही प्रदेश के तमाम घरों में बिजली पहुंच चुकी है, लेकिन इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने पूर्ववर्ती शिवराज सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है.

सौभाग्य योजना को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर वार

जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि शिवराज सिंह के जो दावे थे, वह सारे के सारे कागजी साबित हो रहे हैं. अब उनकी जांच हो रही है और रिपोर्ट सामने आ रही है, तो सब समझ में आ रहा है कि एक के बाद एक योजनाएं घोटाले की भेंट चढ़ गईं. सौभाग्य योजना का नाम भी इसमें नया जुड़ गया है. जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

बीजेपी के भोपाल जिलाध्यक्ष विकास विरानी ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि शिवराज सिंह के समय पर सारे काम चाहे सौभाग्य योजना हो या उज्ज्वला योजना हो, सभी प्रमाणिक तरीके से होते थे. सौभाग्य योजना में जिस प्रकार से विद्युत लाइन और घर बिजली पहुंचाने के जितने भी दावे थे, वह प्रमाणिक और दस्तावेजी हैं, उसमें कहीं मुंह जुबानी नहीं हैं. अगर एक साल में आप यह कहो कि 5 लाख घरों में बिजली नहीं पहुंची, तो यह डाटा आपके पास आया कहां से है.

Last Updated : Feb 24, 2020, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.