भोपाल। मध्यप्रदेश में हुए डॉग और डॉग हैंडलर के तबादलों को लेकर जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी के दिए बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए डॉग और डॉग हैंडलर के तबादलों की सूची जारी की है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि 15 साल तक राज करने वाली पार्टी को यह नहीं पता कि डॉग और डॉग हैंडलर के तबादले क्यों होते हैं.
कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बीजेपी के लोग हताश हो चुके हैं. सत्ता चली जाने के कारण जो उनकी हताशा है, उसमें वह किसी तरह की अनाप-शनाप और कुछ भी बातें कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि डॉग के कभी तबादले नहीं होते बल्कि तबादले डॉग हैंडलर के होते हैं. डॉग हैंडलर के तबादलों का अपना कारण होता है.
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि कुत्ते की जिंदगी 12 से 14 साल की होती है. उनकी जो शक्तियां होती हैं, वो 5 से 6 साल तक की होती है. जैसे कुत्ते की उम्र 8 से 10 साल होती है, उसको वीआईपी व्यवस्था से निकाला जाता है. शिवराज सिंह ने फरवरी 2018 में डॉग हैंडलर के तबादले किए थे. उन तबादलों में भी डॉग के ट्रांसफर हुए थे.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा जब भी किसी हैंडलर का तबादला होता है, तो उसके साथ डॉग का भी तबादला होता है, क्योंकि जो कुत्ता होता है, वह किसी एक ही व्यक्ति द्वारा ट्रेंड किया जाता है. एक ही व्यक्ति उसे खाना देता है और वह उसे संभालता है. इसलिए दोनों के साथ में तबादले होते हैं. जो कि एक तय सिस्टम है. कांग्रेस ने फरवरी 2018 में शिवराज सिंह के राज में जारी हुई डॉग और डॉग हैंडलर की तबादलों की सूची जारी की है.