ETV Bharat / state

कुत्तों के तबादलों पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने शिव'राज' में हुए तबादलों की जारी की सूची

बीजेपी के दिए बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए डॉग और डॉग हैंडलर के तबादलों की सूची जारी की है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 11:46 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में हुए डॉग और डॉग हैंडलर के तबादलों को लेकर जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी के दिए बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए डॉग और डॉग हैंडलर के तबादलों की सूची जारी की है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि 15 साल तक राज करने वाली पार्टी को यह नहीं पता कि डॉग और डॉग हैंडलर के तबादले क्यों होते हैं.

कुत्तों के तबादलों पर गरमाई सियासत


कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बीजेपी के लोग हताश हो चुके हैं. सत्ता चली जाने के कारण जो उनकी हताशा है, उसमें वह किसी तरह की अनाप-शनाप और कुछ भी बातें कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि डॉग के कभी तबादले नहीं होते बल्कि तबादले डॉग हैंडलर के होते हैं. डॉग हैंडलर के तबादलों का अपना कारण होता है.


भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि कुत्ते की जिंदगी 12 से 14 साल की होती है. उनकी जो शक्तियां होती हैं, वो 5 से 6 साल तक की होती है. जैसे कुत्ते की उम्र 8 से 10 साल होती है, उसको वीआईपी व्यवस्था से निकाला जाता है. शिवराज सिंह ने फरवरी 2018 में डॉग हैंडलर के तबादले किए थे. उन तबादलों में भी डॉग के ट्रांसफर हुए थे.


कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा जब भी किसी हैंडलर का तबादला होता है, तो उसके साथ डॉग का भी तबादला होता है, क्योंकि जो कुत्ता होता है, वह किसी एक ही व्यक्ति द्वारा ट्रेंड किया जाता है. एक ही व्यक्ति उसे खाना देता है और वह उसे संभालता है. इसलिए दोनों के साथ में तबादले होते हैं. जो कि एक तय सिस्टम है. कांग्रेस ने फरवरी 2018 में शिवराज सिंह के राज में जारी हुई डॉग और डॉग हैंडलर की तबादलों की सूची जारी की है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में हुए डॉग और डॉग हैंडलर के तबादलों को लेकर जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी के दिए बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए डॉग और डॉग हैंडलर के तबादलों की सूची जारी की है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि 15 साल तक राज करने वाली पार्टी को यह नहीं पता कि डॉग और डॉग हैंडलर के तबादले क्यों होते हैं.

कुत्तों के तबादलों पर गरमाई सियासत


कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बीजेपी के लोग हताश हो चुके हैं. सत्ता चली जाने के कारण जो उनकी हताशा है, उसमें वह किसी तरह की अनाप-शनाप और कुछ भी बातें कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि डॉग के कभी तबादले नहीं होते बल्कि तबादले डॉग हैंडलर के होते हैं. डॉग हैंडलर के तबादलों का अपना कारण होता है.


भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि कुत्ते की जिंदगी 12 से 14 साल की होती है. उनकी जो शक्तियां होती हैं, वो 5 से 6 साल तक की होती है. जैसे कुत्ते की उम्र 8 से 10 साल होती है, उसको वीआईपी व्यवस्था से निकाला जाता है. शिवराज सिंह ने फरवरी 2018 में डॉग हैंडलर के तबादले किए थे. उन तबादलों में भी डॉग के ट्रांसफर हुए थे.


कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा जब भी किसी हैंडलर का तबादला होता है, तो उसके साथ डॉग का भी तबादला होता है, क्योंकि जो कुत्ता होता है, वह किसी एक ही व्यक्ति द्वारा ट्रेंड किया जाता है. एक ही व्यक्ति उसे खाना देता है और वह उसे संभालता है. इसलिए दोनों के साथ में तबादले होते हैं. जो कि एक तय सिस्टम है. कांग्रेस ने फरवरी 2018 में शिवराज सिंह के राज में जारी हुई डॉग और डॉग हैंडलर की तबादलों की सूची जारी की है.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश में हुए डॉग और डॉग हैंडलर के तबादलों को लेकर जमकर सियासत हो रही है। दरअसल इन दिनों मप्र सरकार ने तबादलों से प्रतिबंध हटाया हुआ है। तबादलों के प्रतिबंध के कारण सभी विभागों में रोजाना तबादला सूची जारी हो रही हैं। इसी कड़ी में मप्र पुलिस के द्वारा डॉग और डॉग हैंडलर के तबादले किए गए। तबादला सूची की जारी होते हुए बीजेपी ने तबादला उद्योग के नाम पर कांग्रेस सरकार की जमकर खिंचाई की और कहा कि तबादलों में कांग्रेस ने कुत्तों को भी नहीं छोड़ा। लेकिन अब मप्र कांग्रेस ने इसके शिवराज सिंह के कार्यकाल में हुए डॉग और डॉग हैंडलर के तबादलों की सूची जारी की है।कांग्रेस ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि 15 साल तक राज करने वाली पार्टी के लोगों को यह नहीं पता की डॉग और डॉग हैंडलर के तबादले क्यों और कैसे होते हैं।


Body:मध्यप्रदेश में इन दिनों तबादलों का मौसम चल रहा है 6 महीने पहले नई सरकार आई है और वह अपने हिसाब से प्रशासनिक व्यवस्था कर रही है। वहीं दूसरी तरफ हर साल गर्मियों के मौसम में एक महीने के लिए तबादलों से प्रतिबंध हटाया जाता है। इसी मौसम में रोजाना प्रदेश में दर्जनों तबादला सूची जारी हो रही हैं। तबादलों को लेकर पहले से ही बीजेपी कांग्रेस सरकार पर तबादला उद्योग चलाने के आरोप लगा रही थी।लेकिन मामला तब और बिगड़ गया। जब मध्यप्रदेश पुलिस के अंतर्गत आने वाले डॉग और डॉग हैंडलर के तबादले किए गए।डॉग और डॉग हैंडलर की तबादला सूची जारी होते ही भाजपा ने कमलनाथ सरकार पर हमले शुरू कर दिए और आरोप लगाया है कि तबादला उद्योग में कमलनाथ सरकार ने कुत्तों को भी नहीं बख्शा।अब इसके जवाब में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने फरवरी 2018 में शिवराज सिंह के राज में जारी हुई डॉग और डॉग हैंडलर की तबादलों की सूची सार्वजनिक कर बीजेपी से पूछा है कि 15 साल के राज में सिर्फ भ्रष्टाचार करते रहे, जो उन्हें प्रशासनिक व्यवस्था का अंदाजा तक नहीं है। डॉग और डॉग हैंडलर के तबादले क्यों होते हैं।


Conclusion:इस बारे में मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि भाजपा के लोग हताश हैं और सत्ता चली जाने के कारण जो उनकी हताशा है। उसमें वह किसी तरह की अनाप-शनाप,ऊलजुलूल बातें करते रहते हैं। डॉग के कभी तबादले नहीं होते हैं, तबादले डॉग हैंडलर के होते हैं। डॉग हैंडलर के तबादलों का अपना कारण होता है। कुत्ते का जीवन 12 से 14 साल का होता है। उसकी जो सारी शक्तियां घ्राण शक्ति से लेकर सारी क्षमताएं होती हैं, 5 से 6 साल तक की होती हैं। जैसे कुत्ते की उम्र 8 से 10 साल होती है। उसको वीआईपी व्यवस्था से निकाला जाता है। शिवराज सिंह ने फरवरी 2018 में डॉग हैंडलर के तबादले किए थे, उन तबादलों में भी डॉग के ट्रांसफर हुए थे। जब भी किसी हैंडलर का तबादला होता है, तो उसके साथ डॉग का भी तबादला होता है। क्योंकि जो कुत्ता होता है, वह किसी एक ही व्यक्ति द्वारा ट्रेंड किया जाता है। एक ही व्यक्ति उसे खाना देता है, एक ही व्यक्ति उसे संभालता है और वह भी एक ही व्यक्ति को पहचानता है। इसलिए दोनों के साथ में तबादले होते हैं। यह एक तय सिस्टम हैं। इस का मजाक उड़ा कर भाजपा अपना मजाक उड़ा रही है। 15 साल कैसे राज किया होगा, किस बेहूदगी की की यह बातें करते हैं। इससे पता चलता है कि 15 साल यह भ्रष्टाचार में लगे रहे, नहीं तो उन्हें इस बात की समझ होती कि हैंडलर के साथ कुत्ते का भी ट्रांसफर होता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.