भोपाल। लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में भी राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजियां थमने का नाम नहीं ले रही है. सैम पित्रोदा और पीएम मोदी के बाद अब बयानबाजियों के मैदान में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर उतर आए हैं. गुजरात चुनाव के समय दिए बयान पर मणिशंकर अय्यर द्वारा कायम रहने की बात पर एक बार फिर सियासत गर्मा गई है. कांग्रेस मणिशंकर अय्यर के समर्थन में उतर आई है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के को-ऑर्डिनेटर भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि किसी पद की आड़ में खुद को सुरक्षित नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक शर्मिंदगी से भरा है. उन्होंने कहा कि दुनिया भी देख रही है कि भारत का राष्ट्र प्रमुख किस भाषा में लोगों से पेश आ रहा है. जब यह भाषाएं पीएम आम कर दोगे, तो यह रोज चलन में आ जाएंगी. अमित शाह ने राष्टपिता महात्मा गांधी को चतुर बनिया बोलने पर क्या माफी मांगी है.
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारे देश के मूल्यों और संस्कृति को नष्ट करने के जो प्रयास बीजेपी और संघ के माध्यम से हो रहे हैं. इनको सुधारने में सैकड़ों साल लग जाएंगे. समाज की सोच और भाषा विन्यास पूरी तरह से बदल दिया गया है.
शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आखिर 5 साल में समाज ऐसा कैसे बन गया, इस पर उन्हें विचार करना चाहिए. आज जो भाषा शिवराज सिंह बोल रहे हैं, उनकी भाषा पहले तो ऐसी नहीं थी. 100 दिन के सत्ता में ना रहने के अवसाद में आपकी भाषा चिल्लर नेताओं की जैसी हो गई है. बता दें कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने गुजरात चुनाव के वक्त पीएम मोदी को नीच कहा था. जिसे वह आज भी सही बता रहे है.