भोपाल। लॉकडाउन की वजह से राजनीतिक गतिविधियों पर भी असर पड़ा है. दीपक बावरिया के स्थान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव बनाए गए मुकुल वासनिक पहला दौरा भी नहीं कर पाए. अब लॉकडाउन में मिल रही रियायतों के बाद वासनिक 7 या 8 जून को भोपाल दौरे पर आ सकते हैं. नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी के पहले दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश का प्रभार मिलने के बाद मुकुल वासनिक पहले दौरे में राज्यसभा और आगामी उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे. वासनिक के दौरे के बाद प्रदेश कांग्रेस की उपचुनाव को लेकर गतिविधियां तेज होने की संभावना है.
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद 30 अप्रैल को मुकुल वासनिक को प्रदेश कांग्रेस का प्रभार सौंप दिया गया था. लेकिन 1 महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी वासनिक लॉकडाउन के चलते प्रदेश का दौरा नहीं कर सके. जबकि प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक गतिविधियों में केंद्रीय संगठन से समन्वय के लिए प्रदेश प्रभारी की सक्रियता जरूरी है.
अब जब लॉकडाउन में धीरे-धीरे रियायत दी जा रही है, तो आगामी 7-8 जून को मुकुल वासनिक प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं. उनके संभावित दौरे को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. पिछले राजनीतिक घटनाक्रमों को देखते हुए, आगामी राज्यसभा चुनाव और उपचुनाव की रणनीति को लेकर वासनिक प्रदेश कांग्रेश के जिम्मेदार नेताओं से मुलाकात करेंगे और आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे. सूत्रों की माने तो, इस बैठक में राज्यसभा चुनाव में दोनों उम्मीदवार दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया की वरीयता को लेकर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा आगामी उपचुनाव में कांग्रेस की रणनीति और टिकट वितरण पर भी चर्चा होने की संभावना है. प्रदेश कांग्रेस ने सभी प्रमुख पदाधिकारियों को प्रदेश प्रभारी के संभावित दौरे की जानकारी भेज दी गई है.
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश जैन का कहना है कि, दीपक बावरिया ने स्वास्थ्य कारणों से प्रदेश का प्रभार छोड़ा था. मुकुल वासनिक को लॉकडाउन की परिस्थिति में उनका प्रभार दिया गया. इसलिए उनका दौरा नहीं हो सका. अब जैसे ही लॉकडाउन में रियायत मिली है और आने-जाने की परिस्थितियां सुगम हो रही है, तो उनके आने की संभावना बनेगी.