भोपाल। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद आज पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम करीब 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे. आगमन से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे हैं, चौराहे पर लगी एक होर्डिंग पर स्याही फेंक दी गई, साथ ही बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने सिंधिया का पुतला भी दहन किया गया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम भोपाल पहुंचेंगे, जिनके स्वागत की भव्य तैयारियां हो चुकी हैं. सिंधिया भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए सीधे बीजेपी कार्यलय पहुंचेंगे, जहां सिंधिया के स्वागत का एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.