भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इंदौर शहर तो अब इस संक्रमण का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. इंदौर में अब तक 30 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी अब यह संक्रमण अपनी दस्तक दे रहा है. प्रदेश कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि जिस गति के साथ मध्य प्रदेश में मेडिकल टेस्ट किए जाने चाहिए थे वो नहीं हो पाए हैं, जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है .
कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि सरकार का कामकाज पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है. यही वजह है कि संक्रमण लगातार मध्यप्रदेश में पैर पसार रहा है और प्रत्येक दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना को लेकर हर बढ़ते दिन के साथ मध्य प्रदेश के हालात बिगड़ते जा रहा है. इंदौर में कोरोना वायरस को लेकर सेंट्रल रेपिड रिस्पांस ने खुलासा किया है कि कोरोना को लेकर लैब रिपोर्ट में देरी हुई, लॉकडाउन से 15 दिन पहले ही इंदौर में वायरस आ चुका था.