भोपाल। लोकसभा चुनाव के प्रचार में मध्य प्रदेश चुनावी दंगल बन गया है. इंदौर जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर एक के बाद एक कई आरोप लगाये. पीएम मोदी ने भोपाल गैस त्रासदी का जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराया है. पीएम के हमले से बौखलाई कांग्रेस ने मोदी पर पलटवार करते हुए उन्हे झूठा बता डाला.
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता आशा जैन ने पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भोपाल गैस कांड प्रकृतिक घटना थी इसे भोपाल के लोग नहीं भूला सकते है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा से लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं उन्हें भोपालवासियों की चिंता छोड़ देनी चाहिए उन्हें पहले देश के युवाओं की चिंता करनी चाहिए.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारत देश के इतिहास का सबसे बड़ा झूठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में इस देश को 2014 में मिला था. इसकी परिणति अब यह है कि लोग समझ चुके हैं कि यह लोग केवल जुमले देने का काम करते हैं.उन्होंने कहा कि निसंदेह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक प्रधानमंत्री थे. इन 72 सालों में जुमलेबाज धोखेबाज और अमर्यादित भाषाका उपयोग करने वाला प्रधानमंत्री देश की जनता ने शायद कभी नहीं देखा है.
आशा जैन ने कहा कि नरेंद्र मोदी इतने झूठे हैं कि उनका बस नहीं चलता नहीं तो वे कांग्रेस द्वारा लाई गयी श्वेत क्रांति, संचार क्रांति, हरित क्रांति यहां तक कि भगत सिंह की शहादत को भी मोदी और अमित शाह यह कहकर ना बोले दी की मोदी के कहने पर ही शहीद भगत सिंह शहीद हुए थे.लेकिन उनके इस तरह की झूठी बातों का जनता मुंहतोड़ जवाब देने जा रही है और 23 मई को भाजपा की विदाई पक्की है.