भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त प्रमुख सत्येंद्र यादव ने औपचारिक रूप से अपना पदभार संभाल लिया है. सत्येंद्र यादव ने सेवा दल की परंपराओं के मुताबिक पदभार ग्रहण किया है. सेवादल के प्रमुख ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सेवादल पहले से ही सक्रिय है और बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएंगी.
भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख सत्येंद्र यादव ने बताया कि सेवादल निरंतर काम कर रहा है चूंकि संगठन की बैठक लगातार हो रही है. मैं भी इस परिवार से जुड़ा हुआ हूं. छोटा पद हो या बड़ा पद, मैं पहले से जिम्मेदारी निभा रहा हूं. हमने लोकसभा के लिए अब तक जो काम किया है उसकी समीक्षा बैठक में की जाएगी. इसके साथ ही सेवा दल लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की करेगा.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर बोलते हुए सत्येंद्र यादव ने कहा कि वक्त है बदलाव का. निश्चित तौर पर आमजन के बीच कांग्रेस के पक्ष में माहौल बदलने जा रहा है. पहले ही प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की सरकार है. मध्यप्रदेश की जनता के बीच में हमारी जन हितैषी योजनाओं का अच्छा संदेश गया है. इसलिए मुझे भरोसा है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी.