ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान में आंकड़ों की बाजीगरी कर रही शिवराज सरकार- कांग्रेस - ETV bharat News

मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Maha Abhiyan) का पांचवां चरण शरू हो गया है. शाम तक बुधवार को 10 लाख डोज लगाए जा चुके है. कांग्रेस वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार वैक्सीनेशन के आंकड़ों में बाजीगरी कर रही है. वहीं कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी का कहना है कि सरकार के काम कांग्रेस से देखे नहीं जा रहे.

corona vaccination campaign
कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 5:31 PM IST

भोपाल। वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Maha Abhiyan) में लगातार टीके लगवाने वालों के आंकड़े कांग्रेस के गले नहीं उतर रहे. कांग्रेस ने इसे प्रदेश सरकार की आंकड़ों की बाजीगरी बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव का कहना है कि सामान्य दिनों में तो वहीं मरीज पहुंचते हैं जो टीका लगवान चाहते हैं, लेकिन जिस दिन महा अभियान होता है. उस दिन सुबह से ही हजारों की संख्या में रजिस्ट्रेशन हो जाते हैं. यह सिर्फ और सिर्फ खुद का प्रमोशन और आंकड़ों की बाजीगरी है.

रिकॉर्ड बनाने के लिए सप्ताह भर के रजिस्ट्रेशन रोक के एक दिन उन्हें अपलोड किया जाता है. दूसरी ओर बीजेपी ने अजय यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये कांग्रेस की टीस है. मध्यप्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जागरूकता है. विशेष अभियान के दिन लोग ज्यादा निककर आते हैं और वैक्सीन लगाते है.

वैक्सीनेशन पर आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस

एमपी में 7 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन

कोरोना का टीका लगाने के मामले में मध्य प्रदेश ने एक दिन में 30 लाख से अधिक टीके लगाकर रिकॉर्ड बनाया था. इसी के साथ मध्य प्रदेश ने अग्रणी रहते हुए सभी पात्र लोगों को पहला डोज भी लगा दिया था. अभी तक कुल 7 करोड़ से अधिक टीके मध्य प्रदेश में पात्र लोगों को लगाए हैं. मध्य प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की कुल आबादी 5.49 करोड़ के लगभग है. ऐसे में दोनों डोज को मिलाकर 11 करोड़ टीके लगना है. जिसमें से 5 करोड़ को पहला टीका तो, दो करोड़ 20 लाख लोगों को दूसरा टीका लग चुका है.

मध्य प्रदेश कोविड टीकाकरण महाअभियान-5 का आगाज़, आज 23 लाख कोविड टीके लगाने का लक्ष्य

कांग्रेस वैक्सीनेशन अभियान को बताया फर्जीवाड़ा

10 नवंबर को प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन महा अभियान के पांचवें चरण की शुरुआत की. शाम तक प्रदेश भर में 10 लाख लोगों ने टीका लगवा लिया. ऐसे में यह बात कांग्रेस के गले नहीं उतर रही है. कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार को खुश करने के लिए वैक्सीनेशन अभियान के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने आरोप लगाया कि यह पूरा का पूरा मामला आंकड़ों की बाजीगरी है.

एक दिन में आखिर इतने रजिस्ट्रेशन कैसे हो सकते है. जबकि सेंटरों पर टीका लगवाने वाले लोग कम संख्या में पहुंच रहे हैं. यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग सरकार के कहने पर कई दिनों के रजिस्ट्रेशन रोक लेता है. बाद में उसे फर्जी तरीके से एक साथ महा वैक्सीनेशन अभियान के दिन अपलोड किया जाता है. जिससे लगातार ये आंकड़ा बढ़ता जाता है.

Fire in Hamidia Hospital:मुआवजे के लालच में बच्ची के गायब होने की झूठी शिकायत! पुलिस को घर से मिली बच्ची

कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना- बीजेपी

इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी का कहना है कि कांग्रेस को सिर्फ आरोप लगाना ही आता है. साफ तौर पर कोरोना के टीके के मामले में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य बन गया है. सेकंड डोज को लेकर लोगों में रुझान अब बढ़ने लगा है. 60% लोगों को 2nd टीका लगना बाकी है. इसका टारगेट भी दिसंबर तक पूरा किया जाएगा. मध्य प्रदेश में सेकंड डोज लगवाने वालों की संख्या अभी 2 करोड़ 20 लाख है. जबकि 3 करोड़ 30 लाख से अधिक लोगों को अभी भी 2nd डोज लगना बाकी है.

भोपाल। वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Maha Abhiyan) में लगातार टीके लगवाने वालों के आंकड़े कांग्रेस के गले नहीं उतर रहे. कांग्रेस ने इसे प्रदेश सरकार की आंकड़ों की बाजीगरी बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव का कहना है कि सामान्य दिनों में तो वहीं मरीज पहुंचते हैं जो टीका लगवान चाहते हैं, लेकिन जिस दिन महा अभियान होता है. उस दिन सुबह से ही हजारों की संख्या में रजिस्ट्रेशन हो जाते हैं. यह सिर्फ और सिर्फ खुद का प्रमोशन और आंकड़ों की बाजीगरी है.

रिकॉर्ड बनाने के लिए सप्ताह भर के रजिस्ट्रेशन रोक के एक दिन उन्हें अपलोड किया जाता है. दूसरी ओर बीजेपी ने अजय यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये कांग्रेस की टीस है. मध्यप्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जागरूकता है. विशेष अभियान के दिन लोग ज्यादा निककर आते हैं और वैक्सीन लगाते है.

वैक्सीनेशन पर आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस

एमपी में 7 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन

कोरोना का टीका लगाने के मामले में मध्य प्रदेश ने एक दिन में 30 लाख से अधिक टीके लगाकर रिकॉर्ड बनाया था. इसी के साथ मध्य प्रदेश ने अग्रणी रहते हुए सभी पात्र लोगों को पहला डोज भी लगा दिया था. अभी तक कुल 7 करोड़ से अधिक टीके मध्य प्रदेश में पात्र लोगों को लगाए हैं. मध्य प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की कुल आबादी 5.49 करोड़ के लगभग है. ऐसे में दोनों डोज को मिलाकर 11 करोड़ टीके लगना है. जिसमें से 5 करोड़ को पहला टीका तो, दो करोड़ 20 लाख लोगों को दूसरा टीका लग चुका है.

मध्य प्रदेश कोविड टीकाकरण महाअभियान-5 का आगाज़, आज 23 लाख कोविड टीके लगाने का लक्ष्य

कांग्रेस वैक्सीनेशन अभियान को बताया फर्जीवाड़ा

10 नवंबर को प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन महा अभियान के पांचवें चरण की शुरुआत की. शाम तक प्रदेश भर में 10 लाख लोगों ने टीका लगवा लिया. ऐसे में यह बात कांग्रेस के गले नहीं उतर रही है. कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार को खुश करने के लिए वैक्सीनेशन अभियान के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने आरोप लगाया कि यह पूरा का पूरा मामला आंकड़ों की बाजीगरी है.

एक दिन में आखिर इतने रजिस्ट्रेशन कैसे हो सकते है. जबकि सेंटरों पर टीका लगवाने वाले लोग कम संख्या में पहुंच रहे हैं. यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग सरकार के कहने पर कई दिनों के रजिस्ट्रेशन रोक लेता है. बाद में उसे फर्जी तरीके से एक साथ महा वैक्सीनेशन अभियान के दिन अपलोड किया जाता है. जिससे लगातार ये आंकड़ा बढ़ता जाता है.

Fire in Hamidia Hospital:मुआवजे के लालच में बच्ची के गायब होने की झूठी शिकायत! पुलिस को घर से मिली बच्ची

कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना- बीजेपी

इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी का कहना है कि कांग्रेस को सिर्फ आरोप लगाना ही आता है. साफ तौर पर कोरोना के टीके के मामले में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य बन गया है. सेकंड डोज को लेकर लोगों में रुझान अब बढ़ने लगा है. 60% लोगों को 2nd टीका लगना बाकी है. इसका टारगेट भी दिसंबर तक पूरा किया जाएगा. मध्य प्रदेश में सेकंड डोज लगवाने वालों की संख्या अभी 2 करोड़ 20 लाख है. जबकि 3 करोड़ 30 लाख से अधिक लोगों को अभी भी 2nd डोज लगना बाकी है.

Last Updated : Nov 10, 2021, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.