ETV Bharat / state

Congress protest Bhopal : महंगाई- बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, राजभवन पहुंचने की कोशिश, पुलिस से झूमाझटकी

महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा देशभर में धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जा रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं द्वारा भोपाल में राजभवन का घेराव करने का प्रयास किया गया. भोपाल पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राजभवन के पहले ही बैरिकेडिंग कर रोक लिया. इसके बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने और राजभवन की तरफ बढ़ने की कोशिश की. इसको लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हुई. (Congress against Inflation and unemployment) (Congress leader try to reach Raj Bhavan) (Congress leader Clash with police)

Congress leader Clash with police
कांग्रेस नेताओं की पुलिस से झूमाझटकी
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 12:47 PM IST

भोपाल। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने राजभवन तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक लिया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा, आरिफ मसूद सहित तमाम नेता मौके पर ही धरने पर बैठ गए.

Congress leader Clash with police
कांग्रेस नेताओं की पुलिस से झूमाझटकी
बीजेपी के राज में सबसे बुरे दिन आए : कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि अच्छे दिन का दावा करने वाली बीजेपी के राज में सबसे बुरे दिन आए हैं. बीजेपी की सरकार सिर्फ लोगों को छलने का काम कर रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में लोगों को बेरोजगारी और महंगाई ही मिली है. बीजेपी सरकार ने दावा किया था कि हर साल 2 करोड लोगों को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन मध्यप्रदेश में ही लाखों युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं.
Congress leader Clash with police
महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

बीजेपी पुलिस का सहारा लेती है : नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है. खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगाई जा रही है. इसके बाद भी जब कांग्रेस शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन को आगे बढ़ती है तो बीजेपी पुलिस का सहारा लेकर राजभवन तक भी नहीं पहुंचते देती. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया कि जब भी कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाता है बीजेपी सरकार पुलिस प्रशासन को आगे कर देती है. हालात यह है कि महंगाई जैसे मुद्दे पर भी सरकार कांग्रेस को राज्यपाल तक से नहीं मिलने दे रही, जबकि कांग्रेस का पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ.

Congress leader Clash with police
महंगाई- बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी हिरासत में लिए गए , काले कपड़े पहनकर पहुंचे संसदमहंगाई के खिलाफ प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन : कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ मध्य प्रदेश के सभी जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन हुए. कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेताओं में काफी एकजुटता दिखी. बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कुछ नगर निगमों पर कब्जा करने से कांग्रेस नेताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है. (Congress against Inflation and unemployment) (Congress leader try to reach Raj Bhavan) (Congress leader Clash with police)

भोपाल। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने राजभवन तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक लिया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा, आरिफ मसूद सहित तमाम नेता मौके पर ही धरने पर बैठ गए.

Congress leader Clash with police
कांग्रेस नेताओं की पुलिस से झूमाझटकी
बीजेपी के राज में सबसे बुरे दिन आए : कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि अच्छे दिन का दावा करने वाली बीजेपी के राज में सबसे बुरे दिन आए हैं. बीजेपी की सरकार सिर्फ लोगों को छलने का काम कर रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में लोगों को बेरोजगारी और महंगाई ही मिली है. बीजेपी सरकार ने दावा किया था कि हर साल 2 करोड लोगों को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन मध्यप्रदेश में ही लाखों युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं.
Congress leader Clash with police
महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

बीजेपी पुलिस का सहारा लेती है : नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है. खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगाई जा रही है. इसके बाद भी जब कांग्रेस शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन को आगे बढ़ती है तो बीजेपी पुलिस का सहारा लेकर राजभवन तक भी नहीं पहुंचते देती. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया कि जब भी कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाता है बीजेपी सरकार पुलिस प्रशासन को आगे कर देती है. हालात यह है कि महंगाई जैसे मुद्दे पर भी सरकार कांग्रेस को राज्यपाल तक से नहीं मिलने दे रही, जबकि कांग्रेस का पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ.

Congress leader Clash with police
महंगाई- बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी हिरासत में लिए गए , काले कपड़े पहनकर पहुंचे संसदमहंगाई के खिलाफ प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन : कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ मध्य प्रदेश के सभी जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन हुए. कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेताओं में काफी एकजुटता दिखी. बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कुछ नगर निगमों पर कब्जा करने से कांग्रेस नेताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है. (Congress against Inflation and unemployment) (Congress leader try to reach Raj Bhavan) (Congress leader Clash with police)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.