ETV Bharat / state

मंत्री उषा ठाकुर के विवादित बयान पर विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग - विधानसभा में उषा ठाकुर विवादित बयान

विधानसभा के एक दिवसीय मानसून सत्र में जयस के खिलाफ बयानबाजी को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. पूर्व मंत्री हनी सिंह बघेल ने जयस संगठन के खिलाफ विवादित बयान देने वाली कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर से इस्तीफे की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर..

MLA
उषा ठाकुर
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 8:14 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय मानसून सत्र में जयस के खिलाफ बयानबाजी को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. पूर्व मंत्री हनी सिंह बघेल ने जयस संगठन के खिलाफ विवादित बयान देने वाली कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर के इस्तीफे की मांग की और इस मुद्दे को लेकर जमकर सदन में हंगामा हुआ.

मंत्री उषा ठाकुर के विवादित बयान पर विधानसभा में हंगामा

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जयस संगठन लगातार सामाजिक विकास के कार्य करता है और एक देशभक्त संगठन है. ऐसे में एक मंत्री के द्वारा संगठन को देशद्रोही कहना पूरे प्रदेश के आदिवासी समाज का अपमान है.

हीरालाल अलावा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंत्री उषा ठाकुर के इस्तीफे की मांग की है और उम्मीद जताई है कि प्रदेश सरकार इस मामले में कार्रवाई करेगी.

रविवार को इंदौर में मंत्री उषा ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि, 'राष्ट्रभक्त वनवासियों के होते हुए भी कैसे जयस जैसे देशद्रोही संगठन हमारे क्षेत्र में पनप रहे हैं, उन्होंने आदिवासियों के संगठन जयस (जय आदिवासी संगठन) को देशद्रोही तक कह दिया था. लिहाजा मंत्री उषा ठाकुर के इस बयान के बाद आने वाले दिनों में अभी और भी जयस संगठन और मंत्री के बीच विवाद बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही है.

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय मानसून सत्र में जयस के खिलाफ बयानबाजी को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. पूर्व मंत्री हनी सिंह बघेल ने जयस संगठन के खिलाफ विवादित बयान देने वाली कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर के इस्तीफे की मांग की और इस मुद्दे को लेकर जमकर सदन में हंगामा हुआ.

मंत्री उषा ठाकुर के विवादित बयान पर विधानसभा में हंगामा

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जयस संगठन लगातार सामाजिक विकास के कार्य करता है और एक देशभक्त संगठन है. ऐसे में एक मंत्री के द्वारा संगठन को देशद्रोही कहना पूरे प्रदेश के आदिवासी समाज का अपमान है.

हीरालाल अलावा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंत्री उषा ठाकुर के इस्तीफे की मांग की है और उम्मीद जताई है कि प्रदेश सरकार इस मामले में कार्रवाई करेगी.

रविवार को इंदौर में मंत्री उषा ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि, 'राष्ट्रभक्त वनवासियों के होते हुए भी कैसे जयस जैसे देशद्रोही संगठन हमारे क्षेत्र में पनप रहे हैं, उन्होंने आदिवासियों के संगठन जयस (जय आदिवासी संगठन) को देशद्रोही तक कह दिया था. लिहाजा मंत्री उषा ठाकुर के इस बयान के बाद आने वाले दिनों में अभी और भी जयस संगठन और मंत्री के बीच विवाद बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.