ETV Bharat / state

20 अप्रैल तक शिवराज मंत्रिमंडल का हो सकता है गठन, कांग्रेस ने किया स्वागत

जल्द मंत्रिमंडल गठन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के फैसले की कांग्रेस ने तारीफ की है. कांग्रेस ने इसे देरी से उठाया हुआ कदम बताया है.

shivraj singh chauhan
शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 8:11 PM IST

भोपाल। शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बने करीब एक महीना पूरा होने वाला है, अभी तक उन्होंने अपने मंत्रिमंडल का गठन नहीं किया है. जिसको लेकर लगातार विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. हालांकि, खबर है कि 20 अप्रैल को शिवराज मंत्रिमंडल का गठन करेंगे. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है.

शिवराज के फैसले पर कांग्रेस का बयान

चर्चा है कि शिवराज सिंह पहली बार छोटा मंत्रिमंडल गठित करेंगे. प्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सिंह के फैसले का स्वागत करते हुए देर से उठाया गया कदम बताया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि मंत्रिमंडल में गठन की देरी के कारण इस संकट की घड़ी में प्रदेश को बहुत नुकसान हुआ है.

अब उम्मीद की जा सकती है कि प्रदेश की जनता को राहत मिलेगी, भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि इस देरी के चलते प्रदेश की हालत ये हो गई है कि इंदौर के 85 वार्डों में से 75 वार्ड कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. प्रदेश के अंदर सभी व्यवस्थाएं तहस-नहस हो चुकी हैं. एक ऐसी परिस्थिति बनी हुई है, जिसमें हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा है.

हालांकि, देर से उठाया गया कदम है फिर भी हम इसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि एक ऐसी परिस्थिति का निर्माण होना चाहिए कि प्रदेश की जनता को तत्काल राहत मिले. डॉक्टर को सुरक्षा, मरीज को दवाइयां मिले और सड़क पर गरीब मजदूरों के लिए भोजन मिले.

भोपाल। शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बने करीब एक महीना पूरा होने वाला है, अभी तक उन्होंने अपने मंत्रिमंडल का गठन नहीं किया है. जिसको लेकर लगातार विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. हालांकि, खबर है कि 20 अप्रैल को शिवराज मंत्रिमंडल का गठन करेंगे. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है.

शिवराज के फैसले पर कांग्रेस का बयान

चर्चा है कि शिवराज सिंह पहली बार छोटा मंत्रिमंडल गठित करेंगे. प्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सिंह के फैसले का स्वागत करते हुए देर से उठाया गया कदम बताया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि मंत्रिमंडल में गठन की देरी के कारण इस संकट की घड़ी में प्रदेश को बहुत नुकसान हुआ है.

अब उम्मीद की जा सकती है कि प्रदेश की जनता को राहत मिलेगी, भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि इस देरी के चलते प्रदेश की हालत ये हो गई है कि इंदौर के 85 वार्डों में से 75 वार्ड कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. प्रदेश के अंदर सभी व्यवस्थाएं तहस-नहस हो चुकी हैं. एक ऐसी परिस्थिति बनी हुई है, जिसमें हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा है.

हालांकि, देर से उठाया गया कदम है फिर भी हम इसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि एक ऐसी परिस्थिति का निर्माण होना चाहिए कि प्रदेश की जनता को तत्काल राहत मिले. डॉक्टर को सुरक्षा, मरीज को दवाइयां मिले और सड़क पर गरीब मजदूरों के लिए भोजन मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.