भोपाल। प्रदेश में लगातार वृक्षों की कटाई होने से प्रकृति को काफी नुकसान हो रहा है जिसकी वजह से लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए और पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिशा निर्देश में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बैरसिया में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शासकीय भवन थाना परिसर,अस्पताल,शासकीय कन्या विद्यालय में पौंधारोपण किया गया.
वहीं दूसरी ओर शासकीय अस्पताल में नवजात शिशुओं की माताओं को पौधा भेंटकर यह अनुरोध किया कि जिस तरह वह अपने बच्चों का पालन पोषण कर उनका देखभाल करती है उसी तरह अगर पौधों का भी ध्यान रखे तो पर्यावरण संरक्षण में सहायता होगी.