भोपाल। एसिड अटैक पीड़िता पर बनी फिल्म 'छपाक' को टैक्स फ्री करने के मुख्यमंत्री कमलनाथ के फैसले को कांग्रेस ने ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बताया है. इस पर बीजेपी के इसका विरोध किया है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की महिला विरोधी मानसिकता बताया है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के समय टैक्स फ्री हुई फिल्मों की सूची जारी की है, जिसमें दीपिका पादुकोण की पीकू फिल्म भी है.
फिल्म 'छपाक' टैक्स फ्री होने पर बीजेपी के विरोध को लेकर कांग्रेस ने कहा कि ये फिल्म एक एसिड पीड़ित महिला के संघर्ष, आत्मविश्वास, उम्मीद और जीने के जज्बे की कहानी है, जिसको टैक्स फ्री घोषित किए जाने का विरोध कर बीजेपी ने अपनी महिला विरोधी मानसिकता उजागर कर दी है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज दीपिका पादुकोण अभिनीत एसिड अटैक पीड़िता पर बनी फिल्म छपाक को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है, ये फिल्म 10 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक व क्रांतिकारी निर्णय का एक ओर जहां देश और प्रदेश में स्वागत हो रहा है. बीजेपी के नेता सिर्फ राजनीतिक आधार पर अपनी छोटी मानसिकता के कारण इस निर्णय का विरोध कर अपनी महिला विरोधी मानसिकता को उजागर कर रहे हैं.
वह बीजेपी, जिसने अपनी सरकार में करोड़ों रुपए सिर्फ ब्रांड और प्रचार-प्रसार पर खर्च कर दिए प्रदेश को कर्ज के दलदल में धकेल दिया. आज मात्र एक फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर प्रदेश के खजाने पर भार बता रही है.
नरेंद्र सलूजा ने शिवराज सरकार के समय टैक्स फ्री हुई फिल्मों की सूची जारी करते हुए बीजेपी को आईना दिखाते हुए कहा कि वह इस सूची का अध्ययन करें, जिसमें दीपिका पादुकोण की एक फिल्म भी शामिल है. साथ ही ये सवाल उठाया कि बीजेपी बताए कितनी फिल्मों को टैक्स फ्री करने की घोषणा से प्रदेश के खजाने पर कितना भार पड़ा.
बीजेपी राज में टैक्स फ्री की गई फिल्मों की सूची
- मर्दानी - रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म, जिसे 24 अगस्त 2014 को टैक्स फ्री घोषित किया गया.
- पीकू - दीपिका पादुकोण-अमिताभ बच्चन की फिल्म, जिसे 26 मई 2015 को टैक्स फ्री घोषित किया गया.
- हमारी अधूरी कहानी, जिसे 11 जून 2015 को कर मुक्त करने की घोषणा की गई.
- नीरजा और जय गंगाजल को 10 मार्च 2016 को टैक्स फ्री घोषित करने की घोषणा की गई.
- दंगल - आमिर खान अभिनीत फिल्म, जिसे 22 जनवरी 2017 को टैक्स फ्री करने की घोषणा की गई.
- एक थी रानी- विजयाराजे सिंधिया के जीवन पर आधारित फिल्म को 13 जून 2017 को टैक्स फ्री घोषित किया गया.