भोपाल। कांग्रेस के करीब 84 विधायक थोड़ी ही देर में राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से सभी विधायकों को एक विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना किया जाएगा.
एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी विधायक इस वक्त सीएम हाउस में इकट्ठा हो रहे हैं, जहां से उन्हें बस के जरिए एयरपोर्ट लाया जाएगा और उन्हें जयपुर के लिए रवाना किया जाएगा. सभी कांग्रेस विधायकों की जिम्मेदारी राजस्थान की सीएम अशोक गहलोत को दी गई.
जयपुर एयरपोर्ट से करीब 25 किलोमीटर दूर ब्यूना विस्ता होटल में सारे विधायकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. ये वही होटल हैं और जहां पर महाराष्ट्र के विधायकों को भी ठहराया गया था.