ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक निलय डागा को जान से मारने की धमकी

कांग्रेस विधायक निलय डागा के करीबियों को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकाया. साथ ही डागा को जान से मारने की धमकी भी दे डाली, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात की तलाश शुरू कर दी है.

Congress MLA Nilay Daga
कांग्रेस विधायक निलय डागा
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 5:21 PM IST

भोपाल। बैतूल जिले से कांग्रेस विधायक निलय डागा के करीबियों को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकाया. सिर्फ इतना ही नहीं विधायक को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौच भी की. फिलहाल पुलिस ने डागा के परिचितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

जान से मारने की धमकी

बैतूल के अनुविभागीय अधिकारी नितेश पटेल ने बताया कि विधायक डागा के परिचितों को धमकाने वाले अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया था. इस दौरान फोन पर उसने गाली-गलौच कर विधायक डागा को जान से मारने की धमकी भी दे डाली थी.

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

अनुविभागीय अधिकारी नितेश पटेल ने बताया कि देर शाम जिन लोगों को फोन आए थे, उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 507 का मामला दर्ज कर लिया गया है.

एसडीपीओ ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में धमकी देने वाले व्यक्ति की लोकेशन होशंगाबाद और इटारसी के पास की पाई जा रही है. अज्ञात की तलाश के प्रयास किए जा रहे है. कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद पुलिस प्रशासन सर्तक हो गया हैं.

कांग्रेस MLA के घर से 7.5 करोड़ जब्त, निलय डागा को कोर्ट पर भरोसा

विधायक निलय डागा के अनुसार, उनके करीबियों को अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और धमकाया. साथ ही मेरा नाम लेकर (डागा) जान से मारने की धमकी दी. जिन लोगों के पास फोन आए थे, उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत की है.

विधायक डागा पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में है. उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग का सारणी में विरोध किया था. कंगना ने किसानों को लेकर विवादित बयान दिया था. डागा ने कंगना से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग करते हुए शूटिंग का विरोध किया था. उसके बाद डागा के परिजनों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने छापेमार कार्रवाई की थी.

भोपाल। बैतूल जिले से कांग्रेस विधायक निलय डागा के करीबियों को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकाया. सिर्फ इतना ही नहीं विधायक को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौच भी की. फिलहाल पुलिस ने डागा के परिचितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

जान से मारने की धमकी

बैतूल के अनुविभागीय अधिकारी नितेश पटेल ने बताया कि विधायक डागा के परिचितों को धमकाने वाले अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया था. इस दौरान फोन पर उसने गाली-गलौच कर विधायक डागा को जान से मारने की धमकी भी दे डाली थी.

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

अनुविभागीय अधिकारी नितेश पटेल ने बताया कि देर शाम जिन लोगों को फोन आए थे, उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 507 का मामला दर्ज कर लिया गया है.

एसडीपीओ ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में धमकी देने वाले व्यक्ति की लोकेशन होशंगाबाद और इटारसी के पास की पाई जा रही है. अज्ञात की तलाश के प्रयास किए जा रहे है. कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद पुलिस प्रशासन सर्तक हो गया हैं.

कांग्रेस MLA के घर से 7.5 करोड़ जब्त, निलय डागा को कोर्ट पर भरोसा

विधायक निलय डागा के अनुसार, उनके करीबियों को अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और धमकाया. साथ ही मेरा नाम लेकर (डागा) जान से मारने की धमकी दी. जिन लोगों के पास फोन आए थे, उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत की है.

विधायक डागा पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में है. उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग का सारणी में विरोध किया था. कंगना ने किसानों को लेकर विवादित बयान दिया था. डागा ने कंगना से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग करते हुए शूटिंग का विरोध किया था. उसके बाद डागा के परिजनों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने छापेमार कार्रवाई की थी.

Last Updated : Mar 7, 2021, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.