भोपाल। मध्यप्रदेश में उप चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. आज मांधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने पहले प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना त्यागपत्र सौंपा और फिर बीजेपी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया.
पूर्व विधायक नारायण पटेल ने कहा कि मैं किसी ऑफर या लालच के चलते बीजेपी में नहीं आया हूं, बल्कि क्षेत्र के विकास और जनता के लिए बीजेपी ज्वाइन की है. तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है और यही वजह है कि एक के बाद एक विधायक त्यागपत्र देकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब ट्विटर पार्टी हो गई है, सिर्फ ट्विटर पर ही कांग्रेस खेल रही है. उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी भी देश की बात छोड़कर चीन की बात करते हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में अपराधियों पर चल रही कार्रवाई को लेकर कहा कि किसी भी बड़े अपराधी और माफिया को बख्शा नहीं जाएगा. सभी को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से वन टू वन चर्चा को लेकर कहा कि मंत्रियों से चर्चा कर 3 साल का रोड मैप तैयार किया जा रहा है.