ETV Bharat / state

पुलिस की डर से अंडर ग्राउंड हुए आरिफ मसूद ! पुलिस कर रही तलाश

फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ इकबाल मैदान में हुए प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें बैरसिया से धर दबोचा गया. हालांकि, इस डर की वजह से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अंडर ग्राउंड हो गए हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

Police is searching for Arif Masood
पुलिस कर रही आरिफ मसूद की तलाश
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 6:24 PM IST

भोपाल। फ्रांस के राष्ट्रपति को लेकर राजधानी के इकबाल मैदान में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी मामले में अब कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पूरी तरह से घिर चुके हैं. मसूद की परेशानियां कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही हैं, क्योंकि पुलिस ने तीन सह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस के डर से विधायक आरिफ मसूद अब अंडर ग्राउंड हो गए हैं.

पुलिस कर रही आरिफ मसूद की तलाश
अंडर ग्राउंड हुए विधायक आरिफ मसूदकांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पुलिस के डर से अब अंडर ग्राउंड हो गए हैं. हालांकि, पुलिस ने इस मामले के तीन सह आरोपी इकराम, नईम और अब्दुल नईम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरिफ मसूद की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. जहां-जहां भी आरिफ मसूद के छिपे होने की संभावना है, वहां-वहां पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा के तहत विधायक आरिफ मसूद सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें तीन आरोपियों को बैरसिया रोड से पुलिस ने लंबी तलाश के बाद गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी भी इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, आखिरकार कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद कहां हैं.बिहार से लौटे ही नहीं विधायक आरिफ मसूदकांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर पुलिस ने इकबाल मैदान में बिना अनुमति प्रदर्शन करने और भीड़ जुटाने को लेकर एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद पुलिस ने इसी प्रदर्शन को लेकर मसूद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज किया था. जिस दिन पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया, उसी दिन आरिफ मसूद चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करने बिहार पहुंच गए. इसके दूसरे ही दिन मसूद भोपाल लौटने वाले थे, लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद मसूद बिहार से वापस भोपाल नहीं लौटे. कोर्ट कर चुकी है अग्रिम जमानत याचिका खारिजएफआईआर दर्ज होने के बाद आरिफ मसूद की ओर से भोपाल जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई थी. शनिवार को कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई भी हुई, जिसमें अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. माना जा रहा है कि, इसके बाद जल्द ही पुलिस आरिफ मसूद की गिरफ्तारी भी करेगी.

पढ़ें: इकबाल मैदान में विरोध प्रदर्शन का मामला: तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

क्या है पूरा मामला

दरअसल, फ्रांस में हुए कार्टून विवाद के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल के इकबाल मैदान में विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद विधायक पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया. इस दौरान प्रदर्शन को लेकर राजनीति के गलियारों में भी बयानबाजी का दौरा शुरू हो गया. इसे लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. तो वहीं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के लिए भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था. इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कानून व्यवस्था को लेकर एक बैठक बुलाई, जिसमें पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही आरिफ मसूद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया और मसूद के कॉलेज पर भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई.

भोपाल। फ्रांस के राष्ट्रपति को लेकर राजधानी के इकबाल मैदान में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी मामले में अब कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पूरी तरह से घिर चुके हैं. मसूद की परेशानियां कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही हैं, क्योंकि पुलिस ने तीन सह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस के डर से विधायक आरिफ मसूद अब अंडर ग्राउंड हो गए हैं.

पुलिस कर रही आरिफ मसूद की तलाश
अंडर ग्राउंड हुए विधायक आरिफ मसूदकांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पुलिस के डर से अब अंडर ग्राउंड हो गए हैं. हालांकि, पुलिस ने इस मामले के तीन सह आरोपी इकराम, नईम और अब्दुल नईम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरिफ मसूद की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. जहां-जहां भी आरिफ मसूद के छिपे होने की संभावना है, वहां-वहां पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा के तहत विधायक आरिफ मसूद सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें तीन आरोपियों को बैरसिया रोड से पुलिस ने लंबी तलाश के बाद गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी भी इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, आखिरकार कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद कहां हैं.बिहार से लौटे ही नहीं विधायक आरिफ मसूदकांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर पुलिस ने इकबाल मैदान में बिना अनुमति प्रदर्शन करने और भीड़ जुटाने को लेकर एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद पुलिस ने इसी प्रदर्शन को लेकर मसूद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज किया था. जिस दिन पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया, उसी दिन आरिफ मसूद चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करने बिहार पहुंच गए. इसके दूसरे ही दिन मसूद भोपाल लौटने वाले थे, लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद मसूद बिहार से वापस भोपाल नहीं लौटे. कोर्ट कर चुकी है अग्रिम जमानत याचिका खारिजएफआईआर दर्ज होने के बाद आरिफ मसूद की ओर से भोपाल जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई थी. शनिवार को कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई भी हुई, जिसमें अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. माना जा रहा है कि, इसके बाद जल्द ही पुलिस आरिफ मसूद की गिरफ्तारी भी करेगी.

पढ़ें: इकबाल मैदान में विरोध प्रदर्शन का मामला: तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

क्या है पूरा मामला

दरअसल, फ्रांस में हुए कार्टून विवाद के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल के इकबाल मैदान में विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद विधायक पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया. इस दौरान प्रदर्शन को लेकर राजनीति के गलियारों में भी बयानबाजी का दौरा शुरू हो गया. इसे लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. तो वहीं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के लिए भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था. इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कानून व्यवस्था को लेकर एक बैठक बुलाई, जिसमें पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही आरिफ मसूद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया और मसूद के कॉलेज पर भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.