भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रदेश में 50 लाख कांग्रेस सदस्य बनाए जाने का दावा खोखला साबित हो गया है. करीब साढ़े 5 महीने चले कांग्रेस के सदस्यता अभियान में अब तक केवल 25 लाख सदस्य संख्या ही सामने आ पाई है. हालांकि सदस्यता अभियान के प्रभारी का दावा है कि सूची फाइनल होने तक यह सदस्य संख्या 30 लाख के पार हो जाएगी. उनका कहना है कि 24 अप्रैल तक सदस्य सूची जमा करने की अंतिम तारीख तय की गई है. इसके बाद किसी को भी कांग्रेस का सदस्य नहीं बनाया जाएगा. (congress membership campaign in mp)
1 नवंबर को हुई थी सदस्यता अभियान की शुरुआतः प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने 1 नवंबर 2021 को प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी. इस मौके पर कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अजय सिंह राहुल सहित कई अन्य नेताओं ने शुल्क जमा कर कांग्रेस की सदस्यता ली थी. इस दौरान कमलनाथ ने दावा किया था कि अभियान के जरिए मध्य प्रदेश से 50 लाख कांग्रेस सदस्य बनाए जाएंगे. इसके लिए 31 मार्च 2022 आखिरी तारीख रखी गई थी. बाद में इसे 15 अप्रैल 2022 तक बढ़ाया गया था. (mp congress)
अब तक बने 25 लाख सदस्यः मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यता अभियान प्रभारी और उपाध्यक्ष प्रकाश जैन का कहना है कि अभी 2 दिन पहले तक अधिक प्रदेश भर में कांग्रेस के सदस्यता अभियान में सदस्यों की संख्या 25 लाख तक पहुंची है. सदस्यों की सूची का कंपाइलेशन किया जा रहा है. जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सदस्यता सूची सौंपे जाने के बाद एक-दो दिन में फाइनल संख्या का पता चल सकेगा. प्रदेश में दोगुने सदस्य बनाने का था.
50 लाख सदस्य बनाने का था दावाः यह दावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा मध्यप्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरुआत के मौके पर प्रदेश भर में 50 लाख सदस्य बनाए जाने का दावा किया गया था. इस दावे को लेकर सदस्यता अभियान प्रभारी प्रकाश जैन का कहना है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा था कि मध्यप्रदेश में पिछली बार से दोगुने सदस्य बनाए जाएंगे. यह संख्या 50 लाख तक पहुंच सकती है. इस आधार पर प्रदेश में सदस्य संख्या 30 लाख के पास पहुंचने की पूरी उम्मीद है. पिछली बार मध्य प्रदेश मे सदस्यता अभियान के दौरान 16 लाख सदस्य बनाए गए थे.
छिंदवाड़ा में बने सबसे ज्यादा सदस्यः प्रकाश जैन ने बताया कि सदस्यता अभियान मे छिंदवाड़ा जिला सबसे आगे रहा. यहां पर अब तक 182000 कांग्रेस के सदस्य बनाए गए हैं. वहीं यदि व्यक्तिगत तौर पर देखा जाए तो जबलपुर पूर्व के विधायक लखन घनघोरिया ने अपनी विधानसभा क्षेत्र मे सबसे ज्यादा 62500 सदस्य बनाए हैं. वही दतिया जिले में 72000 सदस्य बनाए गए हैं. प्रकाश जैन ने बताया कि प्रदेश के हर विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस के सदस्य बनाए गए हैं.
डिजिटल मेंबरशिप के आंकड़े आना बाकीः सदस्यता अभियान के प्रभारी के मुताबिक कांग्रेस ने सदस्यता बही के साथ ही डिजिटल मेंबरशिप भी शुरू की थी. यह मेंबरशिप अखिल भारतीय स्तर पर शुरू की गई थी, जिसके आंकड़े अभी आना बाकी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का डाटा एनालिसिस डिपार्टमेंट इस मेंबरशिप को स्टेट वाइज और विधानसभा वार अलग-अलग आंकड़े जारी करेगा. इसके बाद ही अंतिम सदस्य सूची का प्रकाशन किया जाएगा.