भोपाल। कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने आज से बाइक पर सवार होकर प्रचार करना शुरू किया है. प्रज्ञा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे शरीर को तोड़ दिया गया है. मैं ज्यादा चल फिर नहीं सकती. इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि मैं अब बाइक पर घर- घर जाकर जनसंपर्क करूंगी.
प्रज्ञा के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि प्रज्ञा जब भी मुंह खोलती हैं, तो झूठ ही बोलती हैं. कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा है कि मानव अधिकार आयोग सुप्रीम कोर्ट और मुंबई हाई कोर्ट इनके आरोपों की जांच करके उन आरोपों को खारिज कर चुकी है, फिर भी वह लगातार झूठ बोल रही हैं. कांग्रेस ने प्रज्ञा को बाइक पर प्रचार ना करने की सलाह देते हुए कहा है कि बाइक में और ज्यादा झटके लगेंगे. क्योंकि आगे जनता उन्हें करारा झटका देने वाली है. शोभा ओझा ने ये भी कहा है कि 2014 में मोदी जी की सरकार बनने के बाद मानव अधिकार आयोग ने प्रज्ञा की शिकायतों की जांच की और तमाम शिकायतें खारिज कर दी.
इसके आगे कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि प्रज्ञा जी बताएं कि क्या मानव अधिकार आयोग, सुप्रीम कोर्ट और तमाम लोग झूठे हैं और क्या केवल प्रज्ञा जी सच बोल रही हैं. यह देश को गुमराह करने की बात है. वोट की चोट लोकतंत्र में जनता के हाथ में है. जनता इस बार 2014 के जुमलों को लेकर मोदी जी को माफ नहीं करने वाली हैं, जो शहीदों का लगातार अपमान कर रहे हैं.