भोपाल। डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को साइकिल रैली निकालकर अपना विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस विधायक 6 नंबर बस स्टॉप से विधानसभा तक साइकिल चलाकर गए. साइकिल रैली में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, विधायक कुणाल चौधरी, संजय यादव और आरिफ मसूद ने शामिल हुए और प्रदेश-केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया.
शिवराज जी आप साइकिल चलाओ: जीतू पटवारी
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि, जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महंगाई के खिलाफ साइकिल चलाकर विरोध कर रहे थे. अब जब महंगाई इतनी बढ़ती जा रही है, डीजल-पेट्रोल गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. तब मुख्यमंत्री को साइकिल क्यों नजर नहीं आ रही. उन्होंने सीएम शिवराज को हिदायत दी कि शिवराज जी आप साइकिल चलाओ. शिवराज जी आप प्रदेश के सीएम हैं, बीजेपी के नहीं. वे पीएम मोदी को बताएं कि पेट्रोल-डीजल महंगा है. साथ ही वे प्रदेश में टैक्स कम करें.
महंगाई के विरोध में प्रदर्शन: पीसी शर्मा
साइकिल रैली को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. बढ़ती महंगाई के विरोध में ये प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनता की जेब काट रही है.
मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आज के डीजल पेट्रोल के दाम
पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए दिन बदलाव करती रहती हैं, लेकिन आर्थिक राजधानी इंदौर में पेट्रोल के रेट 97 रुपए प्रति लीटर के पार चले गए हैं. जबकि भोपाल में पेट्रोल 98.60 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 98.69 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 89.34 रुपए प्रति लीटर हो गई है. साथ ही मध्य प्रदेश के जबलपुर, ग्वालियर के अलावा दूसरे जिलों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो, पेट्रोल हो गया पूरे सौ- जयवर्धन सिंह
गैस की कीमत भी करीब 775 रुपए सिलेंडर पहुंच चुका है. साइकिल रैली के पहले भी कांग्रेस ने प्रदेश बंद का आह्वान किया था और आज कांग्रेस विधायकों ने साइकिल चलाकर केंद्र और प्रदेश सरकार का विरोध कर वह टेक्स्ट कम करने की मांग की है.