भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे रामकृष्ण कुसमरिया के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. माना जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ कांग्रेस कार्यालय में कुसमरिया की मुलाकात हो सकती है और 8 फरवरी को राहुल गांधी के भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में कुसमरिया कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं. ऐसी स्थिति में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लग सकता है.
वहीं रामकृष्ण कुसमरिया के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों पर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास अब लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कोई प्रत्याशी नहीं बचा है, यही वजह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कभी बाबूलाल गौर के दरवाजे पर पहुंच जाते हैं तो कभी कांग्रेस के अन्य नेता कुसमरिया का दरवाजा खटखटाते हैं.
राकेश शर्मा का कहना है कि रामकृष्ण कुसमरिया अब भारतीय जनता पार्टी में नहीं हैं, ऐसी स्थिति में वह किस पार्टी के साथ जाते हैं इससे बीजेपी को कोई सरोकार नहीं है और उनके कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.