ETV Bharat / state

उपचुनाव दंगलः भाजपा में शामिल हुईं कांग्रेस नेता सुलोचना रावत, अब जोबट में खिलाएंगी कमल - एमपी उपचुनाव

मुख्यमंत्री निवास पर शनिवार को बीजेपी पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की एक घंटे से ज्यादा बातचीत हुई. बैठक में चुनाव की राजनीति और प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा हुई. बीजेपी ने पूर्व विधायक सुलोचना रावत को पार्टी में शामिल कर लिया है. इस दौरान उनके साथ बेटे  विशाल रावत ने भी भाजपा ज्वाइन की है.

assembly by election
विधानसभा उपचुनाव
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 6:35 AM IST

Updated : Oct 3, 2021, 7:38 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पर हुई बड़ी बैठक में जोबट सीट पर प्रत्याशी को लेकर हो रहे खींचतान को शनिवार को विराम मिल गया. बीजेपी ने पूर्व विधायक सुलोचना रावत (Ex-MLA Sulochana Rawat) को पार्टी में शामिल कर लिया है. इस दौरान उनके साथ बेटे विशाल रावत (Congress Leader Joined BJP) ने भी भाजपा ज्वाइन की है. अब भाजपा की ओर से जोबट विधानसभा सीट पर सुलोचना रावत उतरेंगी.

भाजपा में शामिल हुईं कांग्रेस नेता.

मुख्यमंत्री निवास पर चली लंबी बैठक
मुख्यमंत्री निवास पर शनिवार को बीजेपी पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री (CM Shivraj Singh Chouhan) की एक घंटे से ज्यादा बातचीत हुई. बैठक में चुनाव की राजनीति और प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा हुई. दरअसल, कांग्रेस में बृजेंद्र प्रताप सिंह के बेटे नितेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

नामों का पैनल दिल्ली भेजेगी भाजपा
दिल्ली से आये सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Murlidhar Rao), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संगठन महामंत्री सुहास भगत ने चुनावी सीटों के सर्वे के आधार पर कैंडिडेट के चयन को लेकर चर्चा की. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बार दिल्ली जो नाम भेजे जाएंगे वह सिंगल नहीं बल्कि एक पैनल होगा. इस बार दिल्ली से ही उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल होगी.

कमलनाथ भी दिल्ली भेजेंगे नामों का पैनल
वहीं कांग्रेस में भी कमलनाथ (Former CM Kamalnath) ने बैठक ली. बैठक में विधानसभा उपचुनाव (MP BY-Election) के लिए बनाए गए प्रभारी सज्जन सिंह वर्मा भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि कमलनाथ भी जोबट से दो या तीन नामों का पैनल दिल्ली भेजेंगे. जोबट से महेश पटेल और दीपक भूरिया के नाम पैनल में हैं.

भाजपा ने कई पहलुओं पर की चर्चा
बैठक में नामांकन से लेकर मतगणना तक के कार्य योजना पर चर्चा हुई. किस तरह के आयोजन करना है, कौन से कमजोर गढ़ पर फोकस करना है. नेताओं के कार्यक्रम प्रचार, मीडिया और सोशल मीडिया को किस तरह एक्टिवेट करना है, इस पर चर्चा हुई. इसके साथ ही जो सर्वे रिपोर्ट और प्रत्याशियों को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट है, उस पर भी पार्टी ने चर्चा की. अब इन सब बैठकों का निचोड़ मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में रखा गया.

प्रदेश प्रभारी 4 दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर
प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव पहले भी चुनावी सीटों को लेकर दौरा कर चुके हैं. सर्वे की रिपोर्ट ने बीजेपी के खिलाफ माहौल बताया है. ऐसी नौबत के चलते मुरलीधर राव को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को समझाना पड़ा और पार्टी को जिताने के लिए एक जुट रहने के निर्देश दिए. अब एक बार फिर मुरलीधर राव इंदौर, भोपाल, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में बैठक लेंगे. बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मोटिवेट (BJP Workers) करेंगे, जिससे कि बीजेपी की नेगेटिव स्थिति को पॉजिटिव में बदला जाए.

खंडवा के टिकट पर फंसा पेंच! नामों के पैनल लेकर दिल्ली जाएंगे कमलनाथ, हाईकमान लेगा आखिरी फैसला, अरुण यादव का नाम सबसे आगे

हालांकि देर रात बीजेपी में चली बैठक में सुलोचना रावत, जो कि कांग्रेस में थी, बीजेपी का दामन थाम लिया है. साथ में विशाल रावत भी बीजेपी में शामिल हुए. माना जा रहा है कि दोनों में से किसी एक को बीजेपी टिकट देगी. 2018 में दोनों कांग्रेस से निष्कासित हुए थे बाद में जुलाई में फिर कांग्रेस में शामिल हुए. सुलोचना रावत 2008 से 2013 तक विधायक रहीं. विशाल रावत सुलोचना के बेटे हैं. विशाल रावत ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जोबट से कलावती भूरिया कांग्रेस से विधायक थीं. इनके निधन के बाद यहां पर चुनाव होना है. हालांकि अभी जुलाई में ही कांग्रेस ने इन दोनों को वापस पार्टी में शामिल किया था, लेकिन बीजेपी के आयतित उम्मीदवार से पार्टी में असंतोष फैल सकता है.

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पर हुई बड़ी बैठक में जोबट सीट पर प्रत्याशी को लेकर हो रहे खींचतान को शनिवार को विराम मिल गया. बीजेपी ने पूर्व विधायक सुलोचना रावत (Ex-MLA Sulochana Rawat) को पार्टी में शामिल कर लिया है. इस दौरान उनके साथ बेटे विशाल रावत (Congress Leader Joined BJP) ने भी भाजपा ज्वाइन की है. अब भाजपा की ओर से जोबट विधानसभा सीट पर सुलोचना रावत उतरेंगी.

भाजपा में शामिल हुईं कांग्रेस नेता.

मुख्यमंत्री निवास पर चली लंबी बैठक
मुख्यमंत्री निवास पर शनिवार को बीजेपी पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री (CM Shivraj Singh Chouhan) की एक घंटे से ज्यादा बातचीत हुई. बैठक में चुनाव की राजनीति और प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा हुई. दरअसल, कांग्रेस में बृजेंद्र प्रताप सिंह के बेटे नितेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

नामों का पैनल दिल्ली भेजेगी भाजपा
दिल्ली से आये सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Murlidhar Rao), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संगठन महामंत्री सुहास भगत ने चुनावी सीटों के सर्वे के आधार पर कैंडिडेट के चयन को लेकर चर्चा की. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बार दिल्ली जो नाम भेजे जाएंगे वह सिंगल नहीं बल्कि एक पैनल होगा. इस बार दिल्ली से ही उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल होगी.

कमलनाथ भी दिल्ली भेजेंगे नामों का पैनल
वहीं कांग्रेस में भी कमलनाथ (Former CM Kamalnath) ने बैठक ली. बैठक में विधानसभा उपचुनाव (MP BY-Election) के लिए बनाए गए प्रभारी सज्जन सिंह वर्मा भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि कमलनाथ भी जोबट से दो या तीन नामों का पैनल दिल्ली भेजेंगे. जोबट से महेश पटेल और दीपक भूरिया के नाम पैनल में हैं.

भाजपा ने कई पहलुओं पर की चर्चा
बैठक में नामांकन से लेकर मतगणना तक के कार्य योजना पर चर्चा हुई. किस तरह के आयोजन करना है, कौन से कमजोर गढ़ पर फोकस करना है. नेताओं के कार्यक्रम प्रचार, मीडिया और सोशल मीडिया को किस तरह एक्टिवेट करना है, इस पर चर्चा हुई. इसके साथ ही जो सर्वे रिपोर्ट और प्रत्याशियों को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट है, उस पर भी पार्टी ने चर्चा की. अब इन सब बैठकों का निचोड़ मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में रखा गया.

प्रदेश प्रभारी 4 दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर
प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव पहले भी चुनावी सीटों को लेकर दौरा कर चुके हैं. सर्वे की रिपोर्ट ने बीजेपी के खिलाफ माहौल बताया है. ऐसी नौबत के चलते मुरलीधर राव को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को समझाना पड़ा और पार्टी को जिताने के लिए एक जुट रहने के निर्देश दिए. अब एक बार फिर मुरलीधर राव इंदौर, भोपाल, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में बैठक लेंगे. बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मोटिवेट (BJP Workers) करेंगे, जिससे कि बीजेपी की नेगेटिव स्थिति को पॉजिटिव में बदला जाए.

खंडवा के टिकट पर फंसा पेंच! नामों के पैनल लेकर दिल्ली जाएंगे कमलनाथ, हाईकमान लेगा आखिरी फैसला, अरुण यादव का नाम सबसे आगे

हालांकि देर रात बीजेपी में चली बैठक में सुलोचना रावत, जो कि कांग्रेस में थी, बीजेपी का दामन थाम लिया है. साथ में विशाल रावत भी बीजेपी में शामिल हुए. माना जा रहा है कि दोनों में से किसी एक को बीजेपी टिकट देगी. 2018 में दोनों कांग्रेस से निष्कासित हुए थे बाद में जुलाई में फिर कांग्रेस में शामिल हुए. सुलोचना रावत 2008 से 2013 तक विधायक रहीं. विशाल रावत सुलोचना के बेटे हैं. विशाल रावत ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जोबट से कलावती भूरिया कांग्रेस से विधायक थीं. इनके निधन के बाद यहां पर चुनाव होना है. हालांकि अभी जुलाई में ही कांग्रेस ने इन दोनों को वापस पार्टी में शामिल किया था, लेकिन बीजेपी के आयतित उम्मीदवार से पार्टी में असंतोष फैल सकता है.

Last Updated : Oct 3, 2021, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.