ETV Bharat / state

अयोध्या राम मंदिर समारोह में जाने को लेकर क्या बोले पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा - सज्जन ने बताया बीजेपी का ईवेंट

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि हम भी वहां दर्शन करने जाएंगे लेकिन बीजेपी के इस ईवेंट के पूरा होने के बाद. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है. Congress on Ayodhya Ram temple

Congress on Ayodhya Ram temple
राम मंदिर समारोह में जाने को लेकर क्या बोले सज्जन वर्मा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 4:36 PM IST

राम मंदिर समारोह में जाने को लेकर क्या बोले सज्जन वर्मा

भोपाल। एक तरफ बीजेपी शासित सरकारें अयोध्या में रामलला की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों में लगी हैं तो वहीं कांग्रेस इसे बीजेपी का वोट ईवेंट बता रही है. कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हमने तो कभी भी अयोध्या जाने के लिए मना नहीं किया. हम अयोध्या तब जाएंगे जब बीजेपी और आरएसएस के ईवेंट खत्म हो जायेंगे. बीजेपी राम मंदिर को लेकर राजनीति कर रही है. इस बात को हर कोई समझ रहा है.

हम दीप जलाएंगे, थाली नहीं बजाएंगे : सज्जन वर्मा ने कहा कि हम अपने हिसाब से अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम दीप भी जलाएंगे लेकिन थाली नहीं बजाएंगे. सज्जन वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो रोज ही भगवान को दीप जलाते हैं लेकिन जिस तरह से मोदी जी ने कोरोना में थाली बजवाई, वो हम नहीं कर पाएंगे. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. बेरोजगारी व महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी सरकार राम मंदिर का सहारा ले रही है.

ALSO READ:

अयोध्या में बीजेपी का ईवेंट : वहीं, कांग्रेस ने शंकराचार्यों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उठाए गए सवालों का साथ देते हुए इस समारोह को बीजेपी का ईवेंट बताया है. बता दें कि बीजेपी ने 22 जनवरी को पूरे देश में जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. इस दौरान मंदिरों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन महाकाल से पांच लाख लड्डू अयोध्या भिजवाए हैं. हालांकि मामला महाकाल से जुड़ा हुआ है तो कांग्रेस इस पर कोई सवाल नहीं उठा रही लेकिन दबी जुबां में यही कह रही है कि यहां की सरकार और मुख्यमंत्री मोदी के इशारे पर ही काम कर रहे हैं.

राम मंदिर समारोह में जाने को लेकर क्या बोले सज्जन वर्मा

भोपाल। एक तरफ बीजेपी शासित सरकारें अयोध्या में रामलला की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों में लगी हैं तो वहीं कांग्रेस इसे बीजेपी का वोट ईवेंट बता रही है. कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हमने तो कभी भी अयोध्या जाने के लिए मना नहीं किया. हम अयोध्या तब जाएंगे जब बीजेपी और आरएसएस के ईवेंट खत्म हो जायेंगे. बीजेपी राम मंदिर को लेकर राजनीति कर रही है. इस बात को हर कोई समझ रहा है.

हम दीप जलाएंगे, थाली नहीं बजाएंगे : सज्जन वर्मा ने कहा कि हम अपने हिसाब से अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम दीप भी जलाएंगे लेकिन थाली नहीं बजाएंगे. सज्जन वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो रोज ही भगवान को दीप जलाते हैं लेकिन जिस तरह से मोदी जी ने कोरोना में थाली बजवाई, वो हम नहीं कर पाएंगे. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. बेरोजगारी व महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी सरकार राम मंदिर का सहारा ले रही है.

ALSO READ:

अयोध्या में बीजेपी का ईवेंट : वहीं, कांग्रेस ने शंकराचार्यों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उठाए गए सवालों का साथ देते हुए इस समारोह को बीजेपी का ईवेंट बताया है. बता दें कि बीजेपी ने 22 जनवरी को पूरे देश में जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. इस दौरान मंदिरों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन महाकाल से पांच लाख लड्डू अयोध्या भिजवाए हैं. हालांकि मामला महाकाल से जुड़ा हुआ है तो कांग्रेस इस पर कोई सवाल नहीं उठा रही लेकिन दबी जुबां में यही कह रही है कि यहां की सरकार और मुख्यमंत्री मोदी के इशारे पर ही काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.