भोपाल। आजकल एक ट्रेंड चल रहा है, कुछ भी गलत हो तो उसके लिए देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहरा दो और अच्छा हो तो खुद की पीठ थपथपा लो. हर मुसीबत के लिए नेहरू को जिम्मेदार बताने में शिवराज के मंत्री भी पीछे नहीं हैं. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तो देश में बढ़ती महंगाई व खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के लिये नेहरू जी का 15 अगस्त 1947 को लाल किले पर दिये गए भाषण को ही जिम्मेदार बता दिए. कैसों-कैसों को दिया है, ऐसे वैसों को मिला है…? शिवराज जी के मंत्रिमंडल के एक और होनहार मंत्री…?
-
देश में बढ़ती महंगाई व अर्थव्यवस्था के लिये नेहरू जी का 15 अगस्त 1947 का लाल क़िले पर दिया भाषण ज़िम्मेदार…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कैसों- कैसों को दिया है , ऐसे वैसों को मिला है…?
शिवराज जी के मंत्रीमंडल के एक और होनहार मंत्री…? pic.twitter.com/2dVr22qNFY
">देश में बढ़ती महंगाई व अर्थव्यवस्था के लिये नेहरू जी का 15 अगस्त 1947 का लाल क़िले पर दिया भाषण ज़िम्मेदार…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 31, 2021
कैसों- कैसों को दिया है , ऐसे वैसों को मिला है…?
शिवराज जी के मंत्रीमंडल के एक और होनहार मंत्री…? pic.twitter.com/2dVr22qNFYदेश में बढ़ती महंगाई व अर्थव्यवस्था के लिये नेहरू जी का 15 अगस्त 1947 का लाल क़िले पर दिया भाषण ज़िम्मेदार…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 31, 2021
कैसों- कैसों को दिया है , ऐसे वैसों को मिला है…?
शिवराज जी के मंत्रीमंडल के एक और होनहार मंत्री…? pic.twitter.com/2dVr22qNFY
ऐसा लगता है जैसे विवादित बयान देने की होड़ लगी है, एक से बढ़कर एक धुरंधर सामने आते रहते हैं. जिस पर तंज कसते हुए नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- लगता है पूरे कुएं में ही भांग घुली पड़ी है…? सर्कस के अजीबो गरीब कलाकार…?- एक कहता है कि महंगाई के लिये नेहरू जी का 75 साल पहले दिया भाषण जिम्मेदार ? एक का कहना सेल्फी के 100 रुपए दो. एक खम्बे पर चढ़ जाता है ? अब इनका कहना है कि आकाशीय बिजली से 58 मौत हुई ? अब कौन झूठा..?
-
लगता है पूरे कुएँ में ही भांग घुली पड़ी है…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सर्कस के अजीबो ग़रीब कलाकार…?
-एक कहता है कि महंगाई के लिये नेहरू जी का 75 साल पहले दिया भाषण ज़िम्मेदार ?
-एक का कहना सेल्फ़ी के 100 रु. ?
-एक खम्बे पर चढ़ जाता है ?
अब इनका कहना है कि आकाशीय बिजली से 58 मौत हुई ?
अब कौन झूठा…? pic.twitter.com/c6d0SrQhvh
">लगता है पूरे कुएँ में ही भांग घुली पड़ी है…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 3, 2021
सर्कस के अजीबो ग़रीब कलाकार…?
-एक कहता है कि महंगाई के लिये नेहरू जी का 75 साल पहले दिया भाषण ज़िम्मेदार ?
-एक का कहना सेल्फ़ी के 100 रु. ?
-एक खम्बे पर चढ़ जाता है ?
अब इनका कहना है कि आकाशीय बिजली से 58 मौत हुई ?
अब कौन झूठा…? pic.twitter.com/c6d0SrQhvhलगता है पूरे कुएँ में ही भांग घुली पड़ी है…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 3, 2021
सर्कस के अजीबो ग़रीब कलाकार…?
-एक कहता है कि महंगाई के लिये नेहरू जी का 75 साल पहले दिया भाषण ज़िम्मेदार ?
-एक का कहना सेल्फ़ी के 100 रु. ?
-एक खम्बे पर चढ़ जाता है ?
अब इनका कहना है कि आकाशीय बिजली से 58 मौत हुई ?
अब कौन झूठा…? pic.twitter.com/c6d0SrQhvh
मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में इन दिनों आसमानी आफत कहर बनकर वहां के लोगों पर टूट रही है, लोग जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं, अब तक वहां करीब 69 लोगों की मौत बाढ़ और बिजली गिरने से हो चुकी है. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में 58 लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है, कुल मिलाकर 69 मौत की पुष्टि की है.