ETV Bharat / state

मोदी सरकार के संरक्षण में देश के विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ हो रही बर्बरता- मोहन प्रकाश

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 6:18 PM IST

कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने तीखे वार किए हैं.

Mohan Prakash attacked PM Modi and Amit Shah
मोहन प्रकाश का हमला

भोपाल। राजधानी भोपाल के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मप्र के पूर्व प्रभारी मोहन प्रकाश ने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहनप्रकाश देश के मौजूदा घटना क्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि जो कुछ भी हो रहा है, वो एकदम गलत है. मोहन प्रकाश ने कहा कि अमित शाह में अगर थोड़ी भी नैतिकता बची हो, तो उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.

मोदी सरकार पर मोहन प्रकाश का हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सामने आना चाहिए और ये बताना चाहिए कि जो शपथ उन्होंने ली थी, उस पर वो कायम हैं या कोई दूसरी शपथ उन्होंने ले रखी है. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि किसी भी विश्वविद्यालय में इस तरीके से सरकार के संरक्षण में गुंडों की फौज घूमे और छात्रों के साथ मारपीट की जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों में अमित शाह को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.

दीपिका के जेएनयू जाने पर भी दिया बयान
मोहन प्रकाश ने कहा कि जिस बर्बरता के साथ लगातार जामिया, एएमयू और बीएचयू या अन्य विश्वविद्यालय के छात्रों की पिटाई हो रही है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि प्रश्न यह है कि क्या इस देश में असहमति रहेगी या नहीं? चाहे दीपिका हो या चाहे कोई भी हो अगर किसी आंदोलन में कोई जाना चाहता है और अगर वह जाता है तो क्या वह देशद्रोही है?

पीएम मोदी पर बोला हमला
कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पहुंचे मोहन प्रकाश ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल जैसा एटीट्यूट बीजेपी सरकार है अगर ऐसा एटीट्यूट कांग्रेस का होता तो आज पीएम मोदी जहां हैं वहा न होकर 9 लाख की कोठी में होते.

भोपाल। राजधानी भोपाल के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मप्र के पूर्व प्रभारी मोहन प्रकाश ने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहनप्रकाश देश के मौजूदा घटना क्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि जो कुछ भी हो रहा है, वो एकदम गलत है. मोहन प्रकाश ने कहा कि अमित शाह में अगर थोड़ी भी नैतिकता बची हो, तो उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.

मोदी सरकार पर मोहन प्रकाश का हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सामने आना चाहिए और ये बताना चाहिए कि जो शपथ उन्होंने ली थी, उस पर वो कायम हैं या कोई दूसरी शपथ उन्होंने ले रखी है. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि किसी भी विश्वविद्यालय में इस तरीके से सरकार के संरक्षण में गुंडों की फौज घूमे और छात्रों के साथ मारपीट की जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों में अमित शाह को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.

दीपिका के जेएनयू जाने पर भी दिया बयान
मोहन प्रकाश ने कहा कि जिस बर्बरता के साथ लगातार जामिया, एएमयू और बीएचयू या अन्य विश्वविद्यालय के छात्रों की पिटाई हो रही है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि प्रश्न यह है कि क्या इस देश में असहमति रहेगी या नहीं? चाहे दीपिका हो या चाहे कोई भी हो अगर किसी आंदोलन में कोई जाना चाहता है और अगर वह जाता है तो क्या वह देशद्रोही है?

पीएम मोदी पर बोला हमला
कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पहुंचे मोहन प्रकाश ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल जैसा एटीट्यूट बीजेपी सरकार है अगर ऐसा एटीट्यूट कांग्रेस का होता तो आज पीएम मोदी जहां हैं वहा न होकर 9 लाख की कोठी में होते.

Intro:भोपाल। राजधानी के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मप्र के पूर्व प्रभारी मोहन प्रकाश ने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अमित शाह में अगर थोड़ी ने नैतिकता बची हो,तो उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सलाह दी है कि उन्हें देश के सामने आना चाहिए और बताना चाहिए कि उन्होंने जो शपथ ली है, वह उस पर कायम है या कोई दूसरी शपथ उन्होंने ले रखी है। मोहन प्रकाश ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि देश की सरकार का जो आज रुख है,अगर वह रुख कांग्रेस का होता,तो आज वहां ना होते 9 लाख की कोठी में होते।


Body:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहनप्रकाश देश के मौजूदा घटना क्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि जो कुछ भी हो रहा है, वह एकदम गलत है। अमित शाह में अगर थोड़ी भी नैतिकता बची हो, तो उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सामने आना चाहिए और यह बताना चाहिए कि जो शपथ उन्होंने ली थी, उस पर वह कायम हैं या कोई दूसरी शपथ उन्होंने ले रखी है। आजादी के छात्र आंदोलन को मैं अच्छी तरह से जानता हूं और आजादी के पहले के आंदोलन को भी मैं बताना चाहता हूं। कभी पहले ऐसा नहीं हुआ कि किसी भी विश्वविद्यालय में इस तरीके से सरकार के संरक्षण में गुंडों की फौज घूमे, स्ट्रीट लाइट बंद कर दें, सीसीटीवी बंद कर दें और पुलिस हाथ जोड़कर खड़ी रहे ऐसा अगर दिल्ली में होने लगे तो इस देश में क्या होगा?

उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आजादी के पहले के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि वहां महात्मा गांधी आने वाले थे, तो पूछा गया कि क्या वहां पुलिस आ सकती है। तो महा मना ने मना कर दिया। वहां जब कहा गया कि सुरक्षा कौन करेगा तो वाच एन गार्ड को खाकी कपड़े पहना कर खड़ा कर दिया। अमित शाह को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। 11 घंटे तक दिल्ली पुलिस अपने हेड क्वार्टर को घेरे बैठी रही, आज तक ऐसा हुआ है क्या?


Conclusion:मोहन प्रकाश ने कहा कि जिस बर्बरता के साथ लगातार जामिया, एएमयू और बीएचयू या अन्य विश्वविद्यालय के छात्रों की पिटाई हो रही है। मेरा पूरा जीवन छात्र आंदोलन में चला गया,लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं देखा कि सरकार विद्यार्थियों को दुश्मन मान कर पिटाई कर रही है। इसलिए प्रश्न यह है कि क्या इस देश में असहमति रहेगी या नहीं? चाहे दीपिका हो या चाहे कोई भी हो अगर किसी आंदोलन में कोई जाना चाहता है और अगर वह जाता है,तो क्या वह देशद्रोही है? मैं मोदी को याद दिलाना चाहता हूं कि यदि ऐसा एटीट्यूट कांग्रेस का होता तो आज वहां ना होते 9 लाख की कोठी में होते। क्या तरीका है आज देश के अंदर क्या अपनी असहमति और सहमति जताने का अधिकार नहीं है? असली बहस ये है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.