भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने होशंगाबाद से एक करोड़ रुपए में टिकट बेची थी. बीजेपी से कांग्रेस में आए नेता सरताज सिंह को भोपाल के एक नेता के कहने पर टिकट दी गई थी. मानक अग्रवाल ने मामले की जांच की मांग की है.
एक दिन पहले ही अशोक नगर की अनीता यादव का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाया था कि उनके पीए पाराशर के कहने पर मानक अग्रवाल के पास 50 लाख रुपए टिकट के लिए रखवा दिए थे. हालांकि बाद में अनीता यादव को टिकट नहीं मिला. मानक अग्रवाल का आरोप है कि इसी तरह से होशंगाबाद सीट का टिकट भी सरताज सिंह को एक करोड़ रुपए में उनके भोपाल के एक कांग्रेसी मित्र ने मिलकर दिलवाया था.
सरताज सिंह बीजेपी में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे और सिंधिया के सहारे कांग्रेस में शामिल होकर विधानसभा चुनाव लड़े थे. ये पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेस के किसी नेता ने टिकट खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. इसके पहले भी कांग्रेस नेताओं पर टिकिट खरीद फरोख्त का आरोप विधानसभा चुनाव में लगते रहे हैं.